Ram Navami 2025: रामनवमी पर जरूर करें ये उपाय, झटपट होगी शादी, सुधरेगी सेहत और बरसेगा धन
Advertisement
trendingNow12702097

Ram Navami 2025: रामनवमी पर जरूर करें ये उपाय, झटपट होगी शादी, सुधरेगी सेहत और बरसेगा धन

Ram Navami 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर ही प्रभु श्रीराम ने माता कौशल्या के गर्भ से जन्म लिया था. इस तरह इस तिथि पर राम का जन्मोत्सव भी मनाने का विधान है. इस तिथि पर कुछ विशेष उपाय करें तो लाभ हो सकता है. 

Ram Navami 2025 Remedies
Ram Navami 2025 Remedies

Ram Navami 2025 Remedies For Marriage: हिन्दू धर्म में रामनवमी पर्व का बहुत महत्व है. दरअसल हजारों साल पहले प्रभु श्रीराम ने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि ही राजा दशरथ के घर माता कौशल्या के गर्भ से जन्म लिया था. ऐसे में इस नवमी तिथि पर भगवान राम का धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया जाता है.  इस साल राम नवमी का पर्व 06 अप्रैल को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताएं हैं कि अगर इस तिथि पर कुछ विशेष उपाय करें तो जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए उन विशेष उपायों के बारे में जानें. 

और पढ़ें- Numerology: कैसे होते हैं इस चमत्कारी डेट पर जन्मे लोग, क्या प्यार में मिलती है कामयाबी? जानें डीटेल

रामनवमी पर करें ये उपाय

धन पाने के उपाय 
मेहनत के बाद भी अगर सफलता नहीं मिल रही तो राम नवमी की शाम एक लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ियां 11 लौंग व 11 बताशे रखकर पोटली बना लें और माता सीता व प्रभु श्रीराम को अर्पित कर दें. इसके साथ ही एक छोटा उपाय ये भी कर लें कि एक कटोरी में जल लें और रामरक्षा मंत्र का जाप 108 बार करें. धन लाभ के रास्ते खुलेंगे और व्यापार में वृद्धि होने लगेगी. 

घर की शांति के उपाय 
परिवार में अगर एक दूसरे से नहीं बन रही है, वाद-विवाद व क्लेश लगातार होता ही रहता है, सुख-शांति के रास्ते बंद नजर आते हैं तो आपको रामनवमी को एक सरल उपाय करना चाहिए. राम दरबार के सामने घी या तेल एक दीया जलाकर राम जी के सामने बैठ जाएं और 108 बार ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का जाप करें. 

विवाह के लिए उपाय
विवाह का योग नहीं बन रहे, अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे हैं, विवाह की बात बनते बनते रह जाती है तो आपको रामनवमी की शाम को एक उपाय करना चाहिए. भगवान राम और माता सीता को इस तिथि पर शाम के समय हल्दी, कुमकुम और चंदन अर्पित करें. विवाह से जुड़ी सभी बाधाओं का अंत होगा और जल्द बात बनेगी. 

और पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: देवी के नौ रूप क्यों हुए प्रकट, किसके कहने पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि बनाई? जानें क्यों मनाई जाती है चैत्र नवरात्रि

संतान के लिए उपाय
जो लोग संतान सुख नहीं हासिल कर पा रहे हैं वो लोग राम नवमी पर एक नारियल लें और उसको लाल कपड़े में लपेट दें. इसके बाद मां सीता को अर्पित करें. साथ में 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें. संतान प्राप्ति हो पाएगी. 

स्वास्थ के लिए उपाय
घर के किसी सदस्य की तबियत लगातार खराब रह रही है तो राम नवमी की शाम को घर का दूसरा सदस्य बीमार सदस्य के लिए हनुमान जी के मंदिर में चला जाए. वहां  हनुमान चालीसा का पूरे मन से पाठ करें और व्यक्ति के रोग मुक्त होने की कामना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Romantic Zodiac Signs: डेटिंग एक्सपर्ट होते हैं इन पांच राशियों के जातक, पार्टनर से करते हैं टूटकर प्यार, नहीं छोड़ते रोमांस में कोई कसर

और पढ़ें- Chaiti Chhath Puja: पहली बार कर रहे हैं चैती छठ का व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान, नोट कर लें पूजा सामग्री 

TAGS

Trending news

;