भारत के शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, ISS पहुंचा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, दुनिया में भारत का डंका
Advertisement
trendingNow12817189

भारत के शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, ISS पहुंचा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, दुनिया में भारत का डंका

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पहुंच चके हैं. वो 14 दिनों तक यहां रहकर रिसर्च करेंगे. इससे पहले शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट से भावुक संदेश भेजा था. उन्होंने 'नमस्कार' के साथ अपनी बात की शुरुआत की.

भारत के शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, ISS पहुंचा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, दुनिया में भारत का डंका

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पहुंच चके हैं. वो 14 दिनों तक यहां रहकर रिसर्च करेंगे. इससे पहले शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट से भावुक संदेश भेजा था. उन्होंने 'नमस्कार' के साथ अपनी बात की शुरुआत की. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर डॉकिंग से कुछ घंटे पहले उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं. 

स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम 4 मिशन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंचा. ड्रैगन अंतरिक्ष यान निर्धारित समय से पहले ही अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल के अंतरिक्ष-सामने वाले पोर्ट पर शाम 4:05 बजे (आईएसटी) ऑटोमेटिक रूप से डॉकिंग कर गया. 41 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे हैं और इस तरह वे ऑर्बिटिंग लैब तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए. यह इतिहास रचे जाने के बाद शुभांशु शुक्ला के मां-बाप भी भावुक हो गए.

डॉकिंग से पहले क्या बोले शुभांशु

शुभांशु शुक्ला ने कहा,'अंतरिक्ष से नमस्कार! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं. ये कितना शानदार सफर था? मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इसका हिस्सा रहे हैं. मैं समझता हूं कि ये कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये आप में से हर एक की सामूहिक उपलब्धि है जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और इसे संभव बना पाए हैं. साथ ही परिवार और दोस्तों के लिए... आपका समर्थन बहुत मायने रखता है.'

शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को फ्लोरिडा से एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए अपना सफर शुरू किया था. डॉकिंग से कुछ घंटे पहले एक्सिओम स्पेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में मिशन से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक्सिओम स्पेस की टीम अंतरिक्ष यात्रियों से बात कर रही थी. भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का हिस्सा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने साथी यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में होने के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने शुक्ला

इस दौरान शुभांशु अपने साथ एक खिलौना (हंस) भी ले गए हैं. शुभांशु ने भारतीय परंपरा में ज्ञान के प्रतीक के रूप में हंस के सांस्कृतिक महत्व को समझाया. भारत के लिए ये मिशन ऐतिहासिक है, शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं और पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय, विंग कमांडर राकेश शर्मा थे. शर्मा, अप्रैल 1984 में एक संयुक्त भारत-सोवियत मिशन के हिस्से के रूप में उड़ान भर चुके थे.

Trending news

;