नए 'धोनी' के लिए CSK का टारगेट सेट... 13 साल बाद अपनी टीम छोड़ेगा ये कप्तान? खबर से मची खलबली
Advertisement
trendingNow12822984

नए 'धोनी' के लिए CSK का टारगेट सेट... 13 साल बाद अपनी टीम छोड़ेगा ये कप्तान? खबर से मची खलबली

आईपीएल 2025 पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरा सपना साबित हुआ. टीम पाइंट्स टेबल में नीचे से पहले स्थान पर रही. अगले सीजन में दमदार कमबैक की तैयारी में सीएसके जुट चुकी है. इस बात का अंदाज एक खबर से लगाया जा सकता है जिसमें बताया कि टीम संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखा रही है. 

 

MS Dhoni and Sanju Samson
MS Dhoni and Sanju Samson

आईपीएल 2025 पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरा सपना साबित हुआ. टीम पाइंट्स टेबल में नीचे से पहले स्थान पर रही. अगले सीजन में दमदार कमबैक की तैयारी में सीएसके जुट चुकी है. इस बात का अंदाज एक खबर से लगाया जा सकता है जिसमें बताया कि टीम संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखा रही है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और इस टीम के साथ पिछले लगभग 12 सालों से जुड़े हुए हैं. लेकिन अब फ्रेंचाइज छोड़ने के चर्चे सोशल मीडिया पर तेज हैं.

तैयार है सीएसके

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की टीम संजू सैमसन को खेमें में शामिल करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ और भी टीमें सैमसन में दिलचस्पी दिका रही हैं. हालांकि, इस बात की कोई खबर नहीं है कि सैमसन राजस्थान की टीम छोड़ने को तैयार हैं या नहीं. साल 2013 में वह इस टीम के साथ जुड़े थे और बतौर कप्तान उन्होंने शानदार तरीके से टीम को संभाला है.

क्या है रिपोर्ट?

सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया 'राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन के साथ अभी तक कोई औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है. हम निश्चित रूप से संजू को देख रहे हैं. वह एक भारतीय बल्लेबाज है, जो कीपर और ओपनर दोनों है. इसलिए अगर वह उपलब्ध है तो हम निश्चित रूप से उसे अपने साथ जोड़ने के पर विचार करेंगे.'

ये भी पढ़ें... क्रिकेटर 'सिक्सर किंग' और पत्नी है 'गोल्डन गर्ल'... ओलंपिक में खूब मचाई धूम, खेल जगत की गजब जोड़ी

कैसे होगी डील?

उन्होंने आगे कहा, 'हम उनके बदले किसे देने की डील रेंगे इस पर हमने अभी तक फैसला नहीं किया है क्योंकि मामला इतना आगे नहीं बढ़ा है. लेकिन हां, सैद्धांतिक रूप से हम इसमें रुचि रखते हैं.' सैमसन 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रॉयल्स के नंबर 1 रिटेंशन थे. यदि यह फैसला होता है तो देखना होगा सीएसके की टीम किसे रिलीज करती है.

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;