IPL 2025 में इग्नोर... अब चैंपियन RCB में वापसी का 'मास्टर प्लान', DPL के पहले ही मैच में मचाया कोहराम
Advertisement
trendingNow12865238

IPL 2025 में इग्नोर... अब चैंपियन RCB में वापसी का 'मास्टर प्लान', DPL के पहले ही मैच में मचाया कोहराम

DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का खुमार छा चुका है. आईपीएल 2025 में कई युवा चमके तो कई मौके की तलाश में ही बैठे रहे. इनमें से एक नाम अनुज रावत का भी था, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अब इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान धमाकेदार मैच विनिंग पारी खेली और एक बार फिर धांसू कमबैक की तैयारी कर ली है. 

 

Anuj Rawat (DPL)
Anuj Rawat (DPL)

DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) का खुमार छा चुका है. आईपीएल 2025 में कई युवा चमके तो कई मौके की तलाश में ही बैठे रहे. इनमें से एक नाम अनुज रावत का भी था, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अब इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान धमाकेदार मैच विनिंग पारी खेली और एक बार फिर धांसू कमबैक की तैयारी कर ली है. उन्होंने DPL 2025 के पहले ही मुकाबले में अर्धशतक ठोक टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी है. 

IPL 2025 में नहीं मिला मौका

अनुज रावत ने पिछले साल के अंत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और लिस्ट ए में रनों की बौछार कर दी. उन्होंने लिस्ट ए के 4 मुकाबलों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जिसमें 79*, 78, 10* और 58* के स्कोर शामिल रहे. लेकिन बदकिस्मती से उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला. अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2026 के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. बल्ले से हल्ला मचाकर अनुज रावत बतौर कप्तान दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही मैच से खुद को साबित किया. 

जीत के साथ सीजन का आगाज

अनुज रावत ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया. उनकी कप्तानी वाली ईस्ट दिल्ली टाइगर्स ने 5 विकेट से आयुष बदोनी की टीम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स को शिकस्त दी. आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. सार्थक राय (41) और अभिषेक खंडेलवाल (40) की शानदार पारियों के दम पर उनकी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 169 रन टांग दिए. 

ये भी पढे़ं.. WCL Final में फिर चला डिविलियर्स का तूफान, अकेले हिला डाला पूरा पाकिस्तान, खिताबी जीत से गरजा मैदान

अनुज रावत बने टीम के 'संकटमोचक'

170 रन के टारगेट के जवाब में ईस्ट दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अर्पित राणा (20) और सुजल सिंह (11) रन पर आउट हो गए. टीम ने अपने 3 बल्लेबाजों को 91 पर खो दिया था. इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान अनुज रावत ने अपनी पारी से मैच में जान डाली. उन्हें मयंक रावत का साथ मिला जिन्होंने 30 रन ठोके. अंत में रोहन राठी (13*) और काव्य गुप्ता (7*) ने मैच को आसानी से अपनी टीम की झोली में डाल दिया. 

मैच से पहले क्या बोले थे अनुज?

मैच से पहले ही अनुज ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन की कसम खा ली थी. उन्होंने जी न्यूज से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'मैंने टी20 और वनडे डोमेस्टिक में अच्छा खेला था. एक बार फिर मेरा फोकस रहेगा कि मैं डोमेस्टक में फिर से अच्छा खेलूं और उम्मीद करूंगा कि आईपीएल में मौका मिलेगा. DPL एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, इसमें भी हर हाल में अच्छा खेलना है. लेकिन अगर आप डोमेस्टिक में अच्छा करोगे तो ज्यादा चांस रहते हैं.'

RCB काफी दिल के करीब- अनुज रावत

अनुज रावत ने आगे कहा, 'RCB हमेशा से ही काफी करीब रही है क्योंकि आपने किसी फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल बिताए हैं. लेकिन गुजरात को आप देखोगे तो वो भी बहुत अच्छी फ्रेंचाइजी है. एक साल मैंने बिताया है काफी अच्छा माहौल है. जितना भी मैंने विराट भाई के साथ क्रिकेट खेला है तो काफी कुछ सीखा है. जो भी मैंने उनसे सीखा है खुद पर भी आजमाना चाहूंगा. फिर चाहे कप्तानी हो या फिर एक खिलाड़ी के तौर पर. मैं अपने टीम के प्लेयर्स के साथ भी शेयर करना चाहूंगा.'

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;