भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक बन चुका है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है.
Trending Photos
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक बन चुका है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 9 विकेट और हासिल करने होंगे. वहीं, इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 324 रन और बनाने की जरूरत है.
ओवल के मैदान पर सबसे करीबी जीत
क्या आप जानते हैं कि इस मैदान पर रनों के लिहाज से सबसे करीबी जीत ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. यह मैच अगस्त 1882 में खेला गया था. मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 63 रन पर सिमट गई. टीम महज छह रन पर ह्यूग मैसी का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. कप्तान बिली मर्डोक ने 13 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि जैक ब्लैकहैम ने 17 रन का योगदान ऑस्ट्रेलिया के खाते में दिया. टॉम गैरेट 10 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
फैंस के होश उड़ा देंगे ये रिकॉर्ड्स
विपक्षी टीम की ओर से डिक बार्लो ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि टेड पीट ने चार विकेट चटकाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 101 रन पर सिमट गई. जॉर्ज उलिएट ने सर्वाधिक 26 रन टीम के खाते में जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में फ्रेड्रिक स्पोफोर्थ ने इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को आउट किया. इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 38 रन की लीड थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 122 रन बनाते हुए ओवल के मैदान पर मेजबान टीम को जीत के लिए महज 85 रन का लक्ष्य दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने करीबी अंतर से मैच अपने नाम किया
इंग्लैंड से सलामी बल्लेबाज विलियम ग्रेस ने दूसरी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन की पारी खेली, लेकिन टीम सिर्फ 77 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने महज सात रन के करीबी अंतर से मैच अपने नाम किया. फ्रेड्रिक स्पोफोर्थ ने एक बार फिर पारी में सात विकेट झटके, जबकि शेष तीन शिकार हैरी बॉयल ने किए.