'कभी हार न मानने वाली मानसिकता...', टेनिस के इस युवा स्टार की सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow12837691

'कभी हार न मानने वाली मानसिकता...', टेनिस के इस युवा स्टार की सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ

इंग्लैंड पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ, वहां विंबलडन भी जारी है. विंबलडन का आनंद लेने के लिए तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स टेनिस कोर्ट पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच देखा.

'कभी हार न मानने वाली मानसिकता...', टेनिस के इस युवा स्टार की सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ

इंग्लैंड पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ, वहां विंबलडन भी जारी है. विंबलडन का आनंद लेने के लिए तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स टेनिस कोर्ट पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच देखा. इस मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा टेनिस खिलाड़ियों में वह कार्लोस अल्काराज से काफी प्रभावित हैं. क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने कार्लोस की जमकर तारीफ की.

जॉन मैकेनरो के फैन हैं सचिन 

मैच के बाद सचिन ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, "मैं जॉन मैकेनरो का फैन रहा हूं. मुझे याद है, मेरे सभी दोस्त ब्योर्न बोर्ग का समर्थन करते थे, लेकिन किसी वजह से, मैं हमेशा मैकेनरो का समर्थन करता था. मैं उनकी तरह हेडबैंड भी पहनता था, इस उम्मीद में कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ रहूंगा तो लोग मुझे मैकेनरो कहेंगे." उन्होंने कहा कि बाद के वर्षों में मुझे रोजर फेडरर ने बहुत प्रभावित किया. राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का खेल भी मुझे बहुत अच्छा लगता है. लेकिन, किसी न किसी वजह से फेडरर मुझे ज्यादा प्रभावित करते हैं. सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर के बीच दोस्ती चर्चित रही है. 

'कभी हार न मानने वाली मानसिकता...'

तेंदुलकर ने कहा, ''मौजूदा खिलाड़ियों में, कार्लोस अल्काराज मुझे प्रभावित करते हैं. उनकी ऊर्जा अद्भुत है. मुझे उनके पैरों में स्फूर्ति, उनका रवैया और फ्रेंच ओपन में दिखाई गई मानसिक दृढ़ता बहुत पसंद है. कभी हार न मानने वाली मानसिकता एक सच्चे चैंपियन की पहचान होती है. सभी टेनिस खिलाड़ी चैंपियन नहीं बनते, लेकिन वे जिस तैयारी और कड़ी मेहनत से गुजरते हैं. उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है."

बता दें कि कार्लोस अल्काराज ने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराकर विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बनाई. अल्काराज ने 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से जीत हासिल की. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर ने मैच शुरू होने से पहले पांच मिनट तक ऐतिहासिक घंटी बजाई. उसी दिन, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) संग्रहालय में कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाए गए उनके चित्र का अनावरण किया गया.

About the Author
author img
शिवम उपाध्याय

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में करियर शुरू किया. खेलों में रुचि पत्रकारिता की पिच तक खींच लाई. अलग-अलग एंगल से खेल की खबरें कवर करने का अनुभव. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;