Video: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...विकेटकीपर ने 1 तीर से किए 2 शिकार, सदियों याद रखा जाएगा यूनिक थ्रो
Advertisement
trendingNow12793939

Video: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...विकेटकीपर ने 1 तीर से किए 2 शिकार, सदियों याद रखा जाएगा यूनिक थ्रो

Maharashtra Premier League: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 टूर्नामेंट में एक अविश्वसनीय और अद्वितीय फील्डिंग का नमूना देखने को मिला. पुनेरी बप्पा के विकेटकीपर सूरज शिंदे सनसनीखेज रन आउट से सबको हैरान कर दिया.

Video: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...विकेटकीपर ने 1 तीर से किए 2 शिकार, सदियों याद रखा जाएगा यूनिक थ्रो

Maharashtra Premier League: खेल के मैदान पर चमत्कारिक प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है. क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और टेनिस तक में ऐसा देखने को मिलता है. अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय जैसे कुछ पल लोगों का दिल जीत लेते हैं. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 टूर्नामेंट में एक अविश्वसनीय और अद्वितीय फील्डिंग का नमूना देखने को मिला. पुनेरी बप्पा के विकेटकीपर सूरज शिंदे सनसनीखेज रन आउट से सबको हैरान कर दिया.

विकेटकीपर का सुपर थ्रो

सूरज शिंदे ने रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ कमाल कर दिखाया. शिंदे की थ्रो ने शुरुआत में स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां बिखेर दी थीं, लेकिन बल्लेबाज तब तक क्रीज पर पहुंच चुका था. इसके बाद एक अविश्वसनीय मोड़ आया. गेंद एक छोर पर स्टंप से टकराकर दूसरे छोर पर नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा लगी. इसका मतलब था कि नॉन-स्ट्राइकर रन आउट हो गया.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं...23 साल का यह खिलाड़ी बनेगा अगला विराट कोहली! थोक के भाव में बनाता है रन

भारी पड़ गया सिंगल चुराना

यह घटना मैच की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में हुई. पुनेरी बप्पा ने रायगढ़ रॉयल्स को 203 रनों का लक्ष्य दिया था. ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइकर सिद्धेश वीर ने गेंद को ऑन-साइड की तरफ धकेला और एक तेज सिंगल चुराने की कोशिश की. विकेटकीपर सूरज शिंदे ने गेंद को इकट्ठा करने के बाद स्टंप्स के पीछे से एक तेज थ्रो किया. सिद्धेश वीर के लिए सौभाग्य की बात थी कि वह समय पर अपनी क्रीज पर वापस आ गए थे. हालांकि, उनके सलामी जोड़ीदार हर्ष मोगवीरा दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा टकराई.

 

 

ये भी पढ़ें: कौन है अतीका मीर? 10 साल की स्टार ने रचा इतिहास, किसी भारतीय ने नहीं हासिल की थी ये उपलब्धि

बैटिंग के बाद विकेटकीपिंग में छाए

सूरज शिंदे ने उस मैच में पहले भी सिर्फ 12 गेंदों में 40 रन बनाए थे. इसके बाद रन आउट करके सबको हैरान कर दिया. उनकी टीम पुनेरी बप्पा 99 रन से मैच जीत गई. हालांकि, एक इसी तरह का रन आउट पहले भी हो चुका है. 2022 में वेस्टइंडीज के धुरंधर आंद्रे रसेल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए थे. श्रीलंका के थिसारा परेरा द्वारा स्लिप से फेंकी गई गेंद दोनों छोर पर स्टंप्स से टकरा गई थी.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;