Advertisement

Jama Masjid Sambhal 

alt
Dec 21,2024, 23:18 PM IST
alt
Taal Thok Ke: संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की जांच शुरु हो गई है...लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है...समाजवादी पार्टी खुलकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में मुस्लिमों को भड़का रही है...संभल पहुंचे सपा विधायक ने सीधा ऐलान कर दिया कि मस्जिद के नाम पर मुस्लिम शहीद होने के लिए हर वक्त तैयार बैठे हैं...सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि संभल सांसद बर्क ने भी कहा कि मस्जिद छीनेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...समाजवादी पार्टी यूपी में माहौल बना रही है तो ओवैसी महाराष्ट्र से मुस्लिमों को भड़का रहे हैं....वो मस्जिद और वक्फ के नाम पर हजार बार मरने की बात कह रहे हैं...तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेत
Dec 2,2024, 19:54 PM IST

Trending news

;