Film Coming on OpenAI: ओपनएआई ने पहले एक शख्स को नौकरी दिया था. इसके बाद वापस उसी शख्स को वापस बुला लिया था. ओपनएआई कंपनी के इस ड्रामें पर अब एक फिल्म बनने जा रही है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Film Coming on Sam Altman: आपको याद है जब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को अचानक कंपनी से निकाल दिया गया था और फिर पांच दिनों के अंदर ही उन्हें वापस भी बुला लिया गया था. यह किसी ड्रामे जैसा लग रहा था. लेकिन, असल जिंदगी के इस ड्रामा पर अब एक फिल्म बनने जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का नाम क्या है और इसे कौन बनाएगा.
द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस फिल्म का नाम आर्टिफिशियल (Artificial) होगा और इसे Amazon MGM Studios बना रहा है. यह फिल्म नवंबर 2023 के उन नाटकीय दिनों की कहानी बताएगी जब टेक की दुनिया पूरी तरह से हैरान रह गई थी.
कैसी हो सकती है फिल्म?
फिल्म की पटकथा (स्क्रीनप्ले) सैटरडे नाइट लाइव (Saturday Night Live) के राइटर साइमन रिच ने लिखी है. गंभीर बोर्डरूम ड्रामा होने के बावजूद इस फिल्म में एक मजेदार और अनोखा अंदाज देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - 12,000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, कंपनी दे रही शानदार ऑफर
कौन निभाएगा मुख्य किरदार?
कॉल मी बाय योर नेम और चैलेंजर्स जैसी फिल्में बनाने वाले फेमस डायरेक्टर लूका गुआडाग्निनो (Luca Guadagnino) इस फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं. कास्टिंग की बात करें तो सैम ऑल्टमैन का किरदार निभाने के लिए एंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) पर विचार किया जा रहा है. मोनिका बारबारो (Monica Barbaro) पूर्व CTO मीरा मूर्ति का किरदार निभा सकती हैं, जिन्होंने कुछ समय के लिए CEO का पद संभाला था. यूरा बोरिसोव (Yura Borisov) इल्या सुतस्केवर का किरदार निभा सकते हैं, जो OpenAI के को-फाउंडर थे और ऑल्टमैन को निकालने में उनकी अहम भूमिका थी.
यह भी पढ़ें - 184 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक, ईमेल से लेकर पासवर्ड तक सबकुछ हुआ पब्लिक, जानें क्या करें
आखिर हुआ क्या था?
17 नवंबर 2023 को OpenAI के बोर्ड ने अचानक सैम ऑल्टमैन को निकाल दिया था, यह कहते हुए कि उन्हें उनके नेतृत्व पर अब भरोसा नहीं रहा. इस कदम से पूरी टेक इंडस्ट्री चौंक गई थी. कर्मचारियों और निवेशकों ने ऑल्टमैन की वापसी के दबाव डाला. इसके बाद ऑल्टमैन सिर्फ पांच दिनों बाद ही CEO के रूप में वापस आ गए.