10 साल बाद Google ने बदला लोगो, पेश किया नया डिजाइन, अब ऐसा दिखेगा G
Advertisement
trendingNow12757990

10 साल बाद Google ने बदला लोगो, पेश किया नया डिजाइन, अब ऐसा दिखेगा G

Google Logo: गूगल अपने मशहूर 'G' लोगो में बदलाव किया है. लगभग दस साल में यह पहली बार है जब लोगो में इतना बड़ा बदलाव किया गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

10 साल बाद Google ने बदला लोगो, पेश किया नया डिजाइन, अब ऐसा दिखेगा G

टेक जाइंट कंपनी Google अपने मशहूर 'G' लोगो में बदलाव किया है. लगभग दस साल में यह पहली बार है जब लोगो में इतना बड़ा बदलाव किया गया है. पहले 'G' लोगो में लाल, पीला, हरा और नीला रंग अलग-अलग ब्लॉक में होता था. अब गूगल ने इसे बदलकर ऐसा कर दिया है कि ये रंग आपस में घुलते-मिलते हुए दिखेंगे, जिसे ग्रेडिएंट इफेक्ट कहते हैं. यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगो थोड़ा नया और आजकल के डिजाइन जैसा लगे. 

9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नया लोगो अभी iPhone इस्तेमाल करने वालों को गूगल सर्च ऐप में दिख रहा है. साथ ही जो लोग गूगल ऐप का नया टेस्ट वर्जन (बीटा वर्जन 16.18) इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें यह एंड्रॉयड फोन पर भी दिखना शुरू हो गया है. यह बदलाव दिखाता है कि गूगल अपने में बदलाव कर रहा है, खासकर AI को लेकर जो काम हो रहा है, उसके हिसाब से. 

नाम में नहीं किया गया बदलाव 
अभी गूगल ने अपने मेन नाम 'Google' के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह भी पक्का नहीं है कि क्रोम या मैप जैसे दूसरे ऐप्स के लोगो में भी बदलाव किए जाएंगे या नहीं. लेकिन, क्योंकि गूगल हर जगह AI पर जोर दे रहा है, तो हो सकता है कि आने वाले समय में दूसरे ऐप्स में भी ऐसा ग्रेडिएंट डिजाइन देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें - Google Maps पर दिखने वाले अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है? जानिए क्या कहते हैं ये अलग-अलग शेड्स

पहली बार नहीं हुआ बदलाव
यह पहली बार है जब गूगल ने 2015 के बाद अपने 'G' लोगो को बदला है. जैसे-जैसे कंपनी ज्यादा AI वाले फीचर ला रही है, यह नया ग्रेडिएंट वाला डिजाइन उनकी बदलती हुई पहचान को दिखाता है. खासकर गूगल जेमिनी नाम का जो नया AI असिस्टेंट आया है, उसके लोगो में भी नीले से बैंगनी रंग का ग्रेडिएंट है. 

यह भी पढ़ें - फोन में दिखें ये साइन तो समझिए कुछ गड़बड़ है, कहीं हैक तो नहीं हो गया डिवाइस!

अभी यह नया 'G' लोगो iPhone और पिक्सल फोन पर दिख रहा है. बाकी फोन और वेबसाइट पर अभी पुराना वाला लोगो ही दिख रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह नया डिजाइन सभी जगह दिखने लगेगा. 

TAGS

Trending news

;