चोरों के होश उड़ा देगा Google का नया फीचर, बेकार हो जाएगा चोरी का फोन! जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12763918

चोरों के होश उड़ा देगा Google का नया फीचर, बेकार हो जाएगा चोरी का फोन! जानें कैसे

Google Anti Theft Feature: गूगल समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाली है जिससे चोरी हुए फोन लगभग किसी काम के नहीं रहेंगे. 

चोरों के होश उड़ा देगा Google का नया फीचर, बेकार हो जाएगा चोरी का फोन! जानें कैसे

Google दुनिया की जानी मानी टेक जाइंट कंपनी है जो समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. अब कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाली है जिससे चोरी हुए फोन लगभग किसी काम के नहीं रहेंगे. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर Android 16 के साथ आएगा. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि 'The Android Show: I/O Edition' के दौरान एंड्रॉयड 16 के इस नए फीचर को दिखाया गया, जो कि फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन फीचर का और भी बेहतर वर्जन है.

बंद हो जाएंगे फोन के सारे फंक्शन
फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) फीचर फोन को फैक्ट्री रीसेट करने के बाद मालिक की जानकारी (जैसे पासवर्ड) के बिना इस्तेमाल होने से बचाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर 'मालिक की अनुमति के बिना रीसेट किए गए डिवाइस पर सभी फंक्शन को बंद कर देगा.'

कैसे काम करेगा यह फीचर?
Google ने इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन प्रेजेंटेशन के दौरान दिखाए गए एक स्क्रीनशॉट से इसके बारे में थोड़ी जानकारी मिली. एंड्रॉयड 16 के इस नए फीचर के तहत अगर कोई चोरी हुए डिवाइस पर सेटअप प्रोसेस को स्किप करने की कोशिश करता है, तो उसे एक चेतावनी दिखाई जाएगी और उसे फैक्ट्री रीसेट करने के लिए मजबूर किया जाएगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक जब तक सही स्क्रीन लॉक या Google अकाउंट की जानकारी नहीं डाली जाएगी, तब तक डिवाइस का कोई भी फंक्शन काम नहीं करेगा. यह अपडेट एंड्रॉयड डिवाइस में मौजूद फीचर से कहीं ज्यादा सख्त होगा, जिसमें चोरी हुए फोन का इस्तेमाल कॉल करने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है.

Google के चोरी से बचाने वाले फीचर्स

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक (Theft Detection Lock) - यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), आपके डिवाइस के मोशन सेंसर (हलचल पहचानने वाले सेंसर), वाई-फाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके यह पता लगाता है कि कोई अचानक से आपका डिवाइस छीनकर भागता है. अगर इसे लगता है कि आपका डिवाइस आपसे छीना गया है, तो यह अपने आप आपकी स्क्रीन को लॉक कर देता है ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे. 

रिमोट लॉक (Remote Lock) - अगर आपका डिवाइस खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप अपने वेरिफाई किए गए फोन नंबर से अपनी स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस पर स्क्रीन लॉक, एक्टिव सिम कार्ड, वेरिफाई किया गया फोन नंबर, फाइंड माय डिवाइस चालू होना चाहिए और आपका डिवाइस ऑनलाइन होना चाहिए. 

ऑफलाइन डिवाइस लॉक (Offline Device Lock) - जब आपका डिवाइस ऑफलाइन हो जाता है, तो यह फीचर अपने आप आपकी स्क्रीन को लॉक कर देता है ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे. उदाहरण के लिए, अगर कोई आपका फोन चुरा लेता है और इंटरनेट बंद कर देता है ताकि आप उसे फाइंड माय डिवाइस से ढूंढ न सकें, तो आपका डिवाइस ऑफलाइन होने के थोड़ी देर बाद लॉक हो जाएगा. 

TAGS

Trending news

;