Trending Photos
गूगल का नया किफायती स्मार्टफोन Pixel 9a जल्द लॉन्च होने वाला है. लेकिन इसके लॉन्च से पहले, पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 की कीमत में भारी गिरावट आई है. फिलहाल Flipkart पर इस फोन की कीमत पर करीब ₹30,000 की छूट दी जा रही है, जिससे इसका नया बिक्री मूल्य ₹50,000 से कम हो गया है. यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है. Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, इस पर 34% की छूट दी जा रही है.
Google Pixel 8 Bank Offer
अगर ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए भुगतान करते हैं, तो उन्हें ₹3,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी, इस छूट के बाद Pixel 8 को ₹46,999 की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 50 हजार से कम
Pixel 8 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी छूट के साथ उपलब्ध है. इसकी मौजूदा कीमत ₹52,999 है. यदि ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड के EMI विकल्प का उपयोग करते हैं, तो इस पर भी ₹3,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इससे 256GB मॉडल की प्रभावी कीमत ₹49,999 हो जाएगी. यानी, अब दोनों वेरिएंट ₹50,000 से कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.
Pixel 8a पर भी बड़ी छूट
Pixel 9a के लॉन्च से पहले, Pixel 8a की कीमत में भी कटौती की गई है. पहले इसकी कीमत ₹52,999 थी, लेकिन अब यह ₹37,999 में Flipkart पर उपलब्ध है. इसके अलावा, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹1,900 का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है.
Pixel 9a की संभावित कीमत
Pixel 8 और Pixel 8a की कीमतों में कटौती इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि Pixel 9a की संभावित कीमत भी लगभग ₹43,100 ($499) से शुरू हो सकती है. वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत ₹51,800 ($599) के आसपास हो सकती है. बेस मॉडल की कीमत Pixel 8a जितनी ही रहने की उम्मीद है, लेकिन 256GB वेरिएंट की कीमत ₹3,400 ($40) ज्यादा हो सकती है.