15 अगस्त के दिन लाल किले और इंडिया गेट पर रहेगी भीड़ तो कहां घूमें? पहले ही जान लो आस-पास की जगहें
Advertisement
trendingNow12869462

15 अगस्त के दिन लाल किले और इंडिया गेट पर रहेगी भीड़ तो कहां घूमें? पहले ही जान लो आस-पास की जगहें

Independence Day trip plan: अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी 15 अगस्त के दिन, तो ऐसे में आप अपने प्लान में कुछ बदलाव कर सकते हैं. दरअसल इस दिन दिल्ली में काफी भीड़ रहेगी और अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहते हैं तो आप पास बसी कुछ जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. 

15 अगस्त के दिन लाल किले और इंडिया गेट पर रहेगी भीड़ तो कहां घूमें? पहले ही जान लो आस-पास की जगहें

15 August trip plan: भारत में स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले और इंडिया गेट पर खूब भीड़ मिलेगी. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं. ऐसे में यहां काफी भीड़ रहती है. अगर आपका इस दिन किसी दूसरे राज्य से यहां पीएम मोदी का भाषण सुनने आए हैं या फिर घूमने फिरने आए हैं तो आपको देश की राजधानी के कई टूरिस्ट प्लेसेज पर काफी भीड़ मिलेगी. इसलिए आप आस-पास बसी कुछ जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. वहीं आप इन जगहों के बारे में पहले ही जान लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. दरअसल 15 अगस्त के बाद 16 को शनिवार और 17 अगस्त को रविवार है. ऐसे में आप इन 3 दिनों की छुट्टी में पास बसी किसी भी शानदार जगह पर घूम सकते हैं. 

शिमला
दिल्ली के आस-पास 3 दिन की छुट्टियों में घूमने के लिए शिमला हिल स्टेशन जबरदस्त है. यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. यहां आप मॉल रोड पर घूमने के साथ ही जाखू हिल पर भी घूम सकते हैं, जो कि शिमला की सबसे ऊंची चोटी है. वहीं यहां हनुमान जी का बड़ा मंदिर भी है. यहां की क्राइस्ट चर्च विजिट करना भी ना भूलें. इस दौरान आप कई एक्टिविटीज भी इंजॉय कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें "दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें ऐसी जगहें, जहां हर कदम पर मिलता है एडवेंचर का मजा"

मनाली 
हिमाचल के मनाली हिल स्टेशन को भी दिल्ली के पास घूमने के अच्छा विकल्प माना जाता है. दरअसल यहां सबसे ज्यादा फेमस जगहों में से एक रोहतांग दर्रा है, जो यहां का काफी ऊंचा पहाड़ी दर्रा है, जो गर्मियों में भी बर्फ से ढका रहता है. वहीं सोलंग वैली में आप यहां पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. यहां हिडिंबा देवी मंदिर भी है. 

कसौली
घूमने के लिए कसौली भी सबसे शानदार जगहों में से एक है. बता दें कि यह एक शांत और छोटा हिल स्टेशन है. यहां घूमने के लिए मंकी पॉइंट काफी फेमस है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी काफी जबरदस्त है. इसलिए यहां घूमने के दौरान आप कई शानदार जगहों पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही यहां आपके लिए कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी हैं.

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;