दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें ऐसी जगहें, जहां हर कदम पर मिलता है एडवेंचर का मजा
Advertisement
trendingNow12869334

दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें ऐसी जगहें, जहां हर कदम पर मिलता है एडवेंचर का मजा

Best Adventure Trip: दोस्तों के साथ अगर आप ऐसी जगहों पर घूमने की सोच रहे हैं, जो एडवेंचर से भरपूर हों तो आपके लिए हम कुछ शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं. ये जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी, क्योंकि यहां आपको हर कदम पर एडवेंचर का एहसास होगा. 

दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें ऐसी जगहें, जहां हर कदम पर मिलता है एडवेंचर का मजा

Best Adventure Trip: घूमने के लिए अगर आप भी दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम बेहद खास और आकर्षक जगहों के बारे में बता रहे हैं. दरअसल ये जगहें एडवेंचर से भरपूर हैं. इसलिए आप एडवेंचर पसंद करने वाले दोस्तों के साथ यहां घूमने के बारे में सोच सकते हैं. आपकी ये ट्रिप भी एडवेंचर के चलते काफी खास हो जाएगी. यहां के हर एक नजारे और एक्टिविटीज को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इन जगहों पर एक्टिविटीज के नजारे भी खूब लुभाने वाले हैं. 

मनाली
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए मनाली बहुत ही शानदार टूरिस्ट प्लेस है. दरअसल यहां घूमने के दौरान आपको कई एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा. दरअसल यहां की सोलंग वैली में आप पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इसके अलावा आपको रोहतांग दर्रे के पास बाइकिंग और आसपास की पहाड़ियों में ट्रेकिंग का भी मौका मिलेगा.

अंडमान और निकोबार आईलैंड्स
दोस्तों के साथ घूमने के लिए तो अंडमान और निकोबार आईलैंड्स भी एकदम जबरदस्त है. दरअसल एडवेंचर के शौकीनों के लिए तो ये परफेक्ट जगह है. यहां आप दोस्तों के साथ स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्नॉर्कलिंग और समुद्र की गहराइयों में छुपी रंगीन दुनिया को भी देख सकते हैं. हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग और हाथी बीच पर स्नॉर्कलिंग काफी फेमस है.

लेह-लद्दाख
एडवेंचर लवर्स के लिए लेह-लद्दाख बहुत ही जबरदस्त है. दरअसल यहां तो आपको हर जगह एडवेंचर ही एडवेंचर मिलेगा. साथ ही यहां की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर बाइकिंग करना भी एकदम जबरदस्त अनुभव है. इसके अलावा आप दोस्तों के साथ पैंगोंग झील के किनारे कैंपिंग, ट्रैकिंग कर सकते हैं. वहीं नुब्रा घाटी की नेचुरल ब्यूटी भी काफी जबरदस्त है. 

स्पीति वैली
हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली भी उन बेहतरीन जगहों में से एक है, जो एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है. दरअसल यहां की सड़कें मुश्किल भरी हैं, लेकिन एडवेंचर के लिहाज से तो काफी शानदार हैं. यहां के दृश्य भी बेहद खूबसूरत हैं. आप यहां दोस्तों के साथ बाइकिंग, ट्रेकिंग सहित कई एक्टिविटीज का अनुभव कर सकते हैं. 

गोकर्ण
कर्नाटक के गोकर्ण को भी घूमने और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिहाज से काफी शानदार माना जाता है. यही कारण है कि एडवेंचर की तलाश में हैं यहां काफी तादाद में लोग घूमने आते हैं. दोस्तों के साथ बीच ट्रेकिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ओम बीच, हाफ मून बीच और पैराडाइज बीच फेमस है. 

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;