7 जून के बाद शुरू हो जाएगी तबाही? सच होती दिख रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, खौफ में आई दुनिया
Advertisement
trendingNow12789216

7 जून के बाद शुरू हो जाएगी तबाही? सच होती दिख रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, खौफ में आई दुनिया

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं. वहीं 7 जून 2025 को होने वाला घटनाक्रम उनकी भविष्यवाणी को लेकर ही इशारा कर रहा है. 

7 जून के बाद शुरू हो जाएगी तबाही? सच होती दिख रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, खौफ में आई दुनिया

Baba Vanga: बुलगारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी सच होती दिखीं हैं. वहीं साल 2025 की भी उनकी भविष्यवाणियां सच होतीं दिखाई दे रहीं है, जिसे लेकर अब वैज्ञानिक समेत हर कोई डरा हुआ है. इस साल मौसम विशेषज्ञों की चेतावनी और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की गतिविधियां बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर सच होतीं भविष्यवाणी की ओर ही इशारा कर रही हैं. लोगों में इससे घबराहट भी पैदा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Chenab Rail Bridge Inauguration Live: जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी आज करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन

7 जून को क्या होगा? 
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार 7 जून 2025 के दिन मंगल ग्रह अपनी राशि बदलने वाला है. मंगल को ज्योतिषी में दुर्घटनाओं, आगजनी, आक्रामकता और युद्ध का ग्रह माना जाता है. ऐसे में मंगल ग्रह के जगह बदलने की स्थिति को लोग अशुभ संकेत मान रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि क्या वाकई में 7 जून 2025 को कुछ बड़ा होने वाला है? विशेषज्ञों का मानना है कि दुनियाभर में यह स्थिति बड़े बदलावों का कारण बन सकती है. वहीं दूसरी ओर बावा वेंगा की भविष्यवाणी भी बेचैनी बढ़ा रही है. 

ये भी पढ़ें- सड़क की चल रही थी खुदाई, टन-टन की आवाज से ठहर गया फावड़ा; शहर को कराना पड़ा खाली

2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां 
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं, जो समय के साथ सच होतीं नजर आई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उनकी येभविष्यवाणियों को 7 जून 2025 के बाद सच साबित हो सकती हैं. 

दो हिससों में बंटेगी दुनिया
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2025 के बाद दुनिया 2 अलग-अलग मानसिकता वाली सभ्यता में बंटेगी, जिसमें से एक तकनीक में डूबी रहेगी और दूसरी अध्यात्म में खोई रहेगी. 

दक्षिणी गोलार्ध में अचानक होगा विस्फोट 
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि नीचे से उठने वाला धुआं सबको डराने वाला है. इसको लेकर साउथ अटलांटिक मैग्नेटिक एनोमेली के वैज्ञानिकों के दिमाग में डर बैठा है. 

पानी में जहर घुलने से पैदा होगी नई बीमारी 
विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2025 के बाद पानी से पैदा होने वाले वायरस और फंगस नई महामारी का कारण बन सकते हैं.  

Trending news

;