US News: क्या अमेरिका का 'पुतिन' बनने की तैयारी कर रहे ट्रंप? 2029 में तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव, दे दिया ये बड़ा संकेत
Advertisement
trendingNow12700458

US News: क्या अमेरिका का 'पुतिन' बनने की तैयारी कर रहे ट्रंप? 2029 में तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव, दे दिया ये बड़ा संकेत

Donald Trump News in Hindi: क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 'पुतिन' बनना चाहते हैं? क्या वे भी संवैधानिक सीमा को हटाकर तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने रविवार को अपनी मंशा स्पष्ट कर दी. 

 

US News: क्या अमेरिका का 'पुतिन' बनने की तैयारी कर रहे ट्रंप? 2029 में तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव, दे दिया ये बड़ा संकेत

Trump Third Term Presidential Election Plan: क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार भी चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. क्या वे अमेरिका के 'पुतिन' बनना चाहते हैं, जो संविधान में संशोधन कर चुनाव लड़ने की सीमा हटा चुके हैं. इस बारे में कयासबाजी तो काफी समय से चल रही थी लेकिन रविवार को खुद ट्रंप ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी. उन्होंने खुलकर कहा कि वे तीसरी बार भी राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करना चाहते हैं. 

एनबीसी न्यूज को टेलिफोन से दिए इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उस समय "देश की सबसे कठिन नौकरी" में सेवाएं देना जारी रखना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘देखिए मुझे काम करना पसंद है.’ उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की जनता उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें तीसरा कार्यकाल देने के लिए तैयार हो जाएगी. 

तीसरा चुनाव लड़ने की तैयारी में ट्रंप?

ट्रंप ने कहा,‘मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में विचार करना अभी काफी जल्दबाजी होगी.’विदेश नीति मामलों के एक्सपर्टों के मुताबिक ट्रंप की इन टिप्पणियों से स्पष्ट है कि वर्ष 2029 में अपना दूसरा कार्यकाल खत्म होने के बाद भी वे तीसरी बार चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वे शायद दो से अधिक बार देश का नेतृत्व करने पर लगी रोक संबंधी संवैधानिक बाधा को पार करने की योजना पर विचार कर रहे हैं. 

क्या अमेरिकी संविधान में करेंगे संशोधन?

असल में फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट लगातार चार बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे. इसके बाद 1951 में अमेरिकी संविधान में 22वां संशोधन किया गया. उस संशोधन में कहा गया. ‘कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा.’ इस संशोधन के साथ अमेरिका में अधिकतम 2 बार ही राष्ट्रपति बनने की लिमिट लगा दी गई. इस संविधान संशोधन के बाद अब तक चुने गए सभी राष्ट्रपति इस सीमा का पालन करते आए हैं लेकिन ट्रंप के मिजाज दूसरे ही नजर आ रहे हैं. 

अमेरिका में 4 साल का होता है टर्म

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 4 साल का होता है. ट्रंप 2017 से लेकर 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे लेकिन वे 2021 में जो बाइडेन को हाथों चुनाव हार गए. इसके बाद वे 2025 में फिर से चुनाव में खड़े हुए, जिसमें उनका मुकाबला भारतवंशी कमला हैरिस से हुआ. इस चुनाव को वे भारी अंतर से जीत गए. उनका यह कार्यकाल 2029 में खत्म होगा. तब तक वे 82 साल के हो चुके होंगे. इसके बावजूद ट्रंप उम्मीद जता रहे हैं कि उनकी लोकप्रियता की वजह से अमेरिकी जनता उन्हें तीसरा कार्यकाल देने के लिए सहमत हो जाएगी. 

(एजेंसी भाषा इनपुट)

About the Author
author img
देविंदर कुमार

अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं. धर...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;