'युद्धविराम' पर क्यों माने ईरान-इजरायल? 12 दिनों की खूनी जंग में कब-क्या हुआ, जानें पूरी टाइमलाइन
Advertisement
trendingNow12813581

'युद्धविराम' पर क्यों माने ईरान-इजरायल? 12 दिनों की खूनी जंग में कब-क्या हुआ, जानें पूरी टाइमलाइन

Iran Israel Ceasefire Timeline: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है. अगर ऐसा होता है तो 12 दिनों के युद्ध का नाटकीय ढंग से ्अंत होगा. ईरान के विदेश मंत्री ने अभी ऐसे संघर्षविराम से इनकार किया है.

Iran Israel War
Iran Israel War

Israel Iran War Ceasefire Timeline: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम का दावा किया है. ट्रंप के अनुसार, अमेरिकी अनुरोध पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सीजफायर को राजी हो गए हैं, जबकि कतर की प्रयासों से ईरान भी इस पर सहमत हो गया है. संघर्षविराम के दावों के बीच सवाल उठे हैं कि आखिर मध्य पूर्व में इस जंग से अमेरिका, इजरायल और ईरान को क्या हासिल हुआ. क्या ईरान के परमाणु संयंत्र इतने तबाह हो चुके हैं कि वो परमाणु बम नहीं बना पाएगा?

13 जून- इजरायल का ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
इजरायल ने 13 जून की रात ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत 200 लड़ाकू विमानों से ईरान के छह शहरों पर हमला बोला. इसमें नातांज परमाणु संयंत्र पर हमला शामिल है. इसमें कथित तौर पर ईरान के 20 सीनियर मिलिट्री कमांडर शामिल है. इसमें ईरान में 78 मौतें हुईं. ईरान ने 100 ड्रोन अटैक के साथ जवाब दिया, हालांकि ज्यादातर इजरायल ने मार गिराए.

14 जून-तेहरान पर भी धावा बोला
ईरान ने ट्रू प्रॉमिस 3 ऑपरेशन के तहत इजरायल पर जवाबी हमला बोला. दोनों ओर से मिसाइल हमलों से रायसन की गूंज सुनाई दी. तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट और कई अन्य ठिकानें तबाह किए. 

15 जून- ईरान के सहयोगी भी कूदे
ईरान ने इजरायली शहर तेल अवीव, हाइफा और बात याम जैसे शहरों में मिसाइल हमला किया. यमन के हुती विद्रोहियों ने भी बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया. इजरायल ने ईरान की तेल और गैस रिफायनरी पर धावा बोला. ईरान और अमेरिका के 15 जून की वार्ता रद्द हो गई.

16 जून-तेल अवीव पर हमला
ईरान ने तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों में करीब 100 मिसाइलों से हमला बोला. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल के डिफेंस सिस्टम के आयरन डोम, डेविड स्लिंग्स आदि को भेद डाला. इजरायल ने ईरान के एयरस्पेस पर पूरे कब्जे का दावा किया. जी7 समिट में इस मुद्दे पर मतभेद उभरकर सामने आए.

17 जून-ईरानी जनरल ढेर
इजरायल ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टॉफ अली शादमानी को नियुक्ति के 4 घंटे में मार डाला. इजरायल डिफेंस फोर्स ने ईरानी मिसाइल लांचरों और हथियारों के भंडार को ध्वस्त  किया.ईरान ने इजरायली खुफिया एजेंसियों और मोसाद के ऑपरेशनल सेंटर पर धावा बोला.

18 जून: ईरान के सेंट्रीफ्यूज सेंटर और मिसाइल यूनिट तबाह
इजरायल के लड़ाकू विमानों ने खोजिर इलाके में ईरान की मिसाइल उत्पादन यूनिट और परमाणु ऊर्जा में इस्तेमाल सेंट्रीफ्यूज यूनिट पर बमबारी कर. तेहरान और करज शहर में ये धमाके हुए.ईरान ने भी तेल अवीव, येरूशलम और हाइफा में मिसाइलों से निशाना बनाया. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को युद्ध में न कूदने की चेतावनी दी.

19 जून- ईरान पर हमले पर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो दो हफ्ते के भीतर फैसला करेंगे कि क्या अमेरिका को इस युद्ध में कूदना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू को युद्ध रोकने के लिए मनाना बहुत कठिन है. 

20 जून-ईरानी अफसर यूरोपीय नेताओं से मिले
ईरानी अधिकारियों ने जिनेवा में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. ईरान ने कहा कि अमेरिका से परमाणु वार्ता तभी होगी, जब इजरायल मिसाइल हमले बंद करेगा, वरना वो भी जवाब देता रहेगा.

21 जून-अमेरिकी बी2 बॉम्बर मिसौरी से उड़े
अमेरिका के मिसौरी शहर में B2 बॉम्बर्स ने उड़ान भरी. ईरान के परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले का अंदेशा बढ़ा. अयातुल्ला अली खामेनेई ने उत्तराधिकारी चुनने के लिए तीन विकल्प चुने. 

22 जून- Operation Midnight Hammer
अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत बंकर बस्टर बमों और टॉम हॉक मिसाइलों से ईरान के नातांज, इस्फहान और फोरडो संयंत्रों पर बमबारी कर उन्हें नेस्तनाबूद करने का दावा किया. ईरान ने उसका परमाणु हथियार सुरक्षित होने की बात कही.

23 जून-ईरान ने जवाबी हमले किए
ईरान ने देर रात कतर, बहरीन और इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइलों से हमला बोला. अमेरिका ने ईरान की 14 में से 13 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया. इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे ( US Ain al-Asad airbase in Iraq) पर हमला हुआ. 

24 जून - ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान और इजरायल दोनों संघर्षविराम पर राजी हो गए हैं. ट्रंप ने नेतन्याहू को मनाने का दावा किया, जबकि कतर ने ईरान से इस पर बातचीत की. हालांकि ईरान के विदेश मंत्री ने अभी कोई संघर्षविराम न होने की बात कही है. 

Israel-Iran War: डोनाल्‍ड ट्रंप ने फोन पर की गुजारिश, इस मुस्लिम देश ने 1 कॉल पर रुकवा दी जंग

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;