किम-जोंग का एक आदेश मिलते ही...कपड़े उतारकर समुद्र किनारे पहुंच गए हजारों लड़के-लड़कियां, नया 'मिशन' शुरू
Advertisement
trendingNow12823637

किम-जोंग का एक आदेश मिलते ही...कपड़े उतारकर समुद्र किनारे पहुंच गए हजारों लड़के-लड़कियां, नया 'मिशन' शुरू

Kim Jong-un seeks tourism boost: उत्तर कोरिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग में किम जोंग उन की तस्वीर खुद से आ जाती होगी, उनके आदेश हमेशा डराने वाले होते हैं. लेकिन किम जोंग ने इस बार ऐसा आदेश दिया है, जिसके बाद कपड़े उतारकर हजारों लड़के-लड़कियां समुद्र किनारे पहुंच गए. जानें पूरी कहानी.

किम-जोंग का एक आदेश मिलते ही...कपड़े उतारकर समुद्र किनारे पहुंच गए हजारों लड़के-लड़कियां, नया 'मिशन' शुरू

Wonsan-Kalma eastern coastal tourist zone: उत्तर कोरिया जिसके लिए कहा जाता है कि बिना किम के इजाजत के सांस लेना भी गुना है. जहां हर कदम पर सरकार का सख्त पहरा रहता है, वहां एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला है. जिसके बाद बदले हुए किम के देश की चर्चा हो रही है. dailystar.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन के एक आदेश के बाद हजारों युवा लड़के-लड़कियां वॉनसन-काल्मा तटीय पर्यटन क्षेत्र के नए समुद्र तट रिसॉर्ट पर पहुंच गए. जहां पर इन लोगों ने रंग-बिरंगे स्विमसूट पहने और समुद्र में खूब मजा करने लगे. समुद्र में तैरते, वॉटर पार्क की स्लाइड्स का मजा लेते और मस्ती करते लोगों की खबर पूरी दुनिया में फेमस हो गई. 

पर्यटन पर प्रतिबंध फिर क्यों किम का आया आदेश
‌इसकी खबर उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA ने 2 जुलाई 2025 को पब्लिश की है. बुधवार को राज्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर कोरियाई लोगों को देश में विदेशी पर्यटन पर चल रहे प्रतिबंधों के बावजूद, एक नए उद्घाटन किए गए विशाल समुद्र तट वॉनसन-काल्मा रिसॉर्ट में तैराकी और वाटर पार्क में मस्ती करते देखा गया.

क्या है वॉनसन-काल्मा रिसॉर्ट?
वॉनसन-काल्मा रिसॉर्ट उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा पर्यटन परिसर है, जहां पर करीब 20,000 लोगों को एक साथ ठहराने की क्षमता है. किम जोंग को लगता है देश की कमजोर अर्थव्यवस्‍था को मजबूत करने के लिए इस रिसॉर्ट का उपयोग किया जा सकता है. जिससे लोग यहां आएंगे और पैसा मिलेगा. पिछले हफ्ते इस रिसॉर्ट का शानदार उद्घाटन हुआ था. जहां किम ने इसे 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धि भी बताई थी. किम ने इसे पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में पहला गर्व भरा कदम बताया था.

लोगों में जोश, लेकिन चिंता अभी भी बनी हुई
KCNA की तस्वीरों में बच्चे और यूथ समुद्र में ट्यूब्स के साथ खेलते, लाल-सफेद छतरियों के नीचे मुस्कुराते और वॉटर पार्क में मस्ती करते दिखे तो जरूर हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह चमक-दमक बाहरी दुनिया के लिए ज्यादा नहीं है. क्योंकि उत्तर कोरिया ने कोविड-19 के दौरान अपनी सीमाएं पूरी तरह बंद कर दी थीं. 2022 से धीरे-धीरे सीमाएं खुल रही हैं, लेकिन विदेशी पर्यटकों खासकर पश्चिमी देशों के लिए दरवाजे अब भी बंद हैं.

चीन और रूस के सहारे उत्तर कोरिया का पर्यटन
पहले उत्तर कोरिया में 90% से ज्यादा पर्यटक चीन से आते थे, लेकिन अभी चीनी समूह पर्यटन शुरू नहीं हुआ. इस साल फरवरी में कुछ रूसी पर्यटकों को उत्तर कोरिया के रासन शहर में आने की इजाजत दी गई, लेकिन यह योजना एक महीने से भी कम समय में रुक गई. 2024 में सिर्फ 2,000 रूसी नागरिक, जिनमें से केवल 880 पर्यटक थे, उत्तर कोरिया आए. यह संख्या अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए काफी कम है. हालांकि, रूस के प्रिमोर्स्की क्षेत्र ने घोषणा की है कि 7 जुलाई से रूसी पर्यटकों का पहला समूह वॉनसन-काल्मा रिसॉर्ट के लिए रवाना होगा. यह 8 दिन की यात्रा प्योंगयांग में रुकते हुए होगी. 

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;