History: आज हम आपको एक ऐसी महारानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी सख्त और क्रूर फैसलों के लिए पहचानी जाती है. इस महारानी के कई किरदार आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं.
Trending Photos
Queen Nzinga Mbandi: इतिहास में कुछ कहानियों ऐसी हैं जिन्हें हम अब पढ़ते हैं तो फिर बहुत हैरानी होती है. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी का बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको भी हैरानी होगी. ये कहानी है अफ्रीकी देश अंगोला की रानी एनजिंगा मबांदी की, जिसकी होशियारी के किस्से की भरमार है. इसके अलावा रानी एनजिंगा एमबांदी को लेकर यह भी कहा जाता है कि ये जिन लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी, उनको आग के हवाले कर दिया करती था, यानी जलवा देती थी.
सबसे पहले जानते हैं कि रानी एनजिंगा एमबांदी थीं कौन? तो इसका जवाब है कि रानी एनजिंगा दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के एंडोंगो और मटांबा क्षेत्रों पर हुकूमत करती थीं. वो जिस जनजाति से संबंध रखती थी उसका नाम एमबांडो था. उस वक्त स्थानी भाषा कंबाडो में एंडोगा को 'अंगोला' कहा जाता था. बाद यही नाम पूरे इलाके के लिए मशहूर और गया और वह देश अंगोला के नाम से ही जाना जाता है.
रानी एनजिंगा को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं. कुछ तो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी दार्शनिक मार्किस डे सादे ने अपनी किताब 'दा फिलॉसफी ऑफ द ड्रेसिंग टेबल' में इनकी कुछ कहानियों को जगह दी है. कहानियों के मुताबिक,'रानी एनजिंगा अपने महल में एक खास जगह रखती थी, जिसमें कई पुरुष रहते थे. कहा जाता है कि उनकी इस खास जगह में रहने वाले पुरुषों को महिलाओं को कपड़े पहनने होते थे.'
कहानियों में यह भी है कि जब रानी को किसी पुरुष के साथ यौन संबंध बनाने होते थे तो वही पुरुष (जिन्होंने महिलाओं के कपड़े पहने हुए हैं) आपस में लड़ते थे और फिर जो जीतता था उसी के साथ रानी रात गुजारा करती थी. हालांकि हैरानी तब और ज्यादा होती है कि रात गुजराने यानी संबंध बनाने के बाद उस पुरुष को जिंदा जला दिया जाता था. रिपोर्ट में BBC ने यह भी दावा है कि कुछ इतिहासकार इस तरह के दावे की सच होने की पुष्टि नहीं करते हैं.
रानी एनजिंगा एमबांदी को लेकर इतिहासकारों का कहना है कि उनकी जिंदगी के कई पहलू हैं. उन्हें कई अलग-अलग रूपों में पेश किया जाता रहा है. उन्हें एक बहादुर और होशियार महारानी के तौर पर भी जाना जाता है. इसके अलावा उनकों लेकर कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जो रानी क्रूर शासक के रूप में पेश करती हैं. रानी एजनिंगा की असलियत क्या थी यह पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि वो इतिहास की सबसे रहस्यमयी महिलाओं में से एक जरूर थीं.