तबाही का दूसरा नाम.. हर समय विनाश का खतरा, ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ज्वालामुखी
Advertisement
trendingNow12498333

तबाही का दूसरा नाम.. हर समय विनाश का खतरा, ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ज्वालामुखी

Dangerous Volcanoes: वैसे तो ज्वालामुखी कितने खतरनाक होते हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक और सक्रिय ज्वालामुखियों में गिने जाते हैं. इनकी गतिविधियों पर वैज्ञानिकों की भी नजर रहती है. इसीलिए इन का अध्ययन कर पाना और आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क कर पाना संभव हो पाता है. 

तबाही का दूसरा नाम.. हर समय विनाश का खतरा, ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ज्वालामुखी

Sabse Khatarnak Jwalamukhi: ज्वालामुखी का नाम सुनते ही मन में भयानक डर और आश्चर्य पैदा हो जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ज्वालामुखी धरती के प्राकृतिक आश्चर्यों में शामिल हैं. लेकिन यह बात भी है कि इनकी विनाशकारी शक्ति से इनकार नहीं किया जा सकता. कई ज्वालामुखी सक्रिय होते हैं और हजारों-लाखों लोगों के जीवन और संपत्ति के लिए खतरा बने रहते हैं. इन सबके बीच आइए हम दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों के बारे में जानेंगे, जिनकी गतिविधियों पर वैज्ञानिक भी लगातार नजर बनाए रखते हैं.

1. माउंट वेसुवियस, इटली
इटली में स्थित माउंट वेसुवियस दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है. इस ज्वालामुखी ने 79 ईस्वी में पोम्पेई और हरकुलिनम शहरों को पूरी तरह तबाह कर दिया था. आज भी यह सक्रिय है और नेपल्स के पास रहने वाले लगभग 30 लाख लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है.

2. माउंट सेंट हेलेंस, US
अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में स्थित माउंट सेंट हेलेंस ने 1980 में भीषण विस्फोट किया था, जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की हानि हुई. इस विस्फोट से 57 लोगों की जान गई और आसपास का विशाल क्षेत्र राख और मलबे से ढक गया था. यह ज्वालामुखी अभी भी सक्रिय है और संभावित खतरे के तौर पर देखा जाता है.

3. माउंट मेरापी, इंडोनेशिया
इंडोनेशिया का माउंट मेरापी दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. जावा द्वीप पर स्थित इस ज्वालामुखी में बार-बार विस्फोट होते रहते हैं, जिनसे आसपास के गांवों और लोगों की जिंदगी पर लगातार खतरा बना रहता है. इसके हाल के विस्फोटों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.

4. माउंट फुजी, जापान
जापान का माउंट फुजी एक सुंदर लेकिन खतरनाक ज्वालामुखी है. टोक्यो के पास स्थित यह ज्वालामुखी पिछली बार 1707 में फटा था, लेकिन इसे अब भी संभावित खतरे के रूप में देखा जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर यह फिर से सक्रिय हुआ तो लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.

5. माउंट न्यिरागोंगो, कांगो
अफ्रीका के कांगो में स्थित माउंट न्यिरागोंगो अपनी तेजी से बहने वाली लावा की धार के लिए जाना जाता है. यह ज्वालामुखी गॉमा शहर के नजदीक स्थित है और इसके हाल के विस्फोटों ने बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित कर दिया. इसकी लावा की गति इतनी तेज है कि यह तुरंत जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा सकती है. (Photo: AI)

About the Author
author img
गौरव पांडेय

देश-दुनिया-खेल की खबरों के विद्यार्थी हैं. राजनीतिक रुझानों पर ध्यान रखते हैं. तेज ब्रेकिंग करते हैं. विश्लेषण करने में एक्सपर्ट हैं.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;