इतनी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO की सरेआप पोल खुल गई है. माजरा क्या है ? तो आगे पढ़िए....दरअसल एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन (Andy Byrons) का अफेयर जग जाहिर हो गया. कॉल्डप्ले (Coldplay) के एक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया. चीफ पब्लिक ऑफिसर (CPO) क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) को एंडी बाहों में भरकर खड़े थे. तभी अचानक कैमरा घूमता है और दोनों खुद को स्क्रीन पर देख छिपने की कोशिश करते हैं लेकिन चोरी पकड़ी जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वर्कप्लेस पर अफेयर को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई. लोग CEO की निंदा करने लगे. देखिए वीडियो.