ट्रंप ने सभी को चौंकाते हुए एक एंकर को क्यों बना दिया रक्षामंत्री, जानें किस बात पर थे 'फिदा
Advertisement
trendingNow12512562

ट्रंप ने सभी को चौंकाते हुए एक एंकर को क्यों बना दिया रक्षामंत्री, जानें किस बात पर थे 'फिदा

who is Pete Hegseth: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नई कैबिनेट में जिन लोगों को जगह दी है, उसमें कुछ नाम बहुत ही चौंकाने वाले हैं. इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अमेरिकी मीडिया के एक टीवी एंकर पीटर ब्रायन हेगसेथ को रक्षा मंत्री बना दिया है. जानें कौन हैं पीट हेगथा, जिन्हें मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी? 

 

 ट्रंप ने सभी को चौंकाते हुए एक एंकर को क्यों बना दिया रक्षामंत्री, जानें किस बात पर थे 'फिदा

Fox News Anchor Nominated To Lead Pentagon:  अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जब अपनी नई टीम का ऐलान किया तो बहुत लोग हैरान रह गए. किसी को यकीन ही नहीं था कि ट्रंप अपनी टीम में बहुत ही नए लोगों को मौका देंगे और उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी देंगे. उसी कड़ी में एक नाम है पीटर ब्रायन हेगसेथ  (Peter Brian Hegseth) का. जिन्हें अमेरिका के रक्षा मंत्री के तौर पर चुना गया है.

सभी हैं हैरान
CNN में छपी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेगसेथ का चुनाव आश्चर्यजनक था, क्योंकि उन्हें ट्रंप टीम के सदस्यों द्वारा संभावित चयन के रूप में नहीं माना गया था.राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने जब रक्षा सचिव के रूप में कार्य करने के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ के होस्ट और सेना के दिग्गज पीट हेगसेथ को चुना तो किसी को विश्वास ही नहीं.

ट्रंप ने हेगसेथ को बताया पक्का अमेरिकी
ट्रंप ने जब उनके नाम की घोषणा कि तो सोशल मीडिया पोस्ट में हेगसेथ को "कठोर, स्मार्ट और अमेरिका फ़र्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला" बताया. ट्रंप ने लिखा, "पीट के नेतृत्व में, अमेरिका के दुश्मनों को चेतावनी दी गई है - हमारी सेना फिर से महान होगी, और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा."

आइए जानते हैं आखिर कौन हैं पीटर ब्रायन हेगसेथ (who is Peter Brian Hegseth )
पीट हेगसेथ एक सैन्य दिग्गज और एक लोकप्रिय मीडिया व्यक्तित्व हैं, जिनके अपने बहुत से प्रशंसक हैं. 2014 में फॉक्स न्यूज़ में शामिल होने के बाद, 44 वर्षीय हेगसेथ फॉक्स न्यूज़ चैनल के "फॉक्स एंड फ्रेंड्स वीकेंड" के सह-होस्ट हैं, और फॉक्स नेशन के होस्ट के रूप में काम करते हैं.

हेगसेथ ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें से कई नेटवर्क के प्रकाशन छाप के लिए हैं, जिनमें "द वॉर ऑन वॉरियर्स: बिहाइंड द बिट्रेयल ऑफ़ द मेन हू कीप अस फ़्री" शामिल है. हेगसेथ के नामांकन की घोषणा करते हुए, ट्रंप ने उस पुस्तक की प्रशंसा की, जिसमें कहा गया कि "यह न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट-सेलर सूची में नौ सप्ताह तक रही, जिसमें दो सप्ताह पहले स्थान पर रही". हेगसेथ ने सेना में सेवा की है, हालाँकि उनके पास वरिष्ठ सैन्य या राष्ट्रीय सुरक्षा अनुभव नहीं है.

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;