DNA Analysis on Israeli Attack on Iran: ईरान पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. हमले की वजह से ईरान को लगातार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन हैरत की बात है कि बाकी मुस्लिम देशों के लोग ईरान की बर्बादी का जश्न मना रहे हैं.
Trending Photos
Why festive atmosphere in Muslim countries due Israeli attack on Iran: एक तरफ देश में मौजूद कुंठा क्लब इस आपदा में भारत को बदनाम करने का अवसर ढूंढ रहा है तो वहीं युद्ध की इस आपदा के बीच मुस्लिम देश लेबनान और जॉर्डन में भी लोगों ने अपने लिए एक अवसर तलाशा है.सोशल मीडिया पर इस वक्त लेबनान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां आसमान में मिसाइलें दिख रही हैं और नीचे कैफे और PUBS में लोग पार्टी कर रहे हैं. लाइव म्यूजिक. डीजे चल रहा है और लोग आसमान में चमकती मिसाइलों का वीडियो बना रहे हैं.
मुस्लिम देश मना रहे ईरान पर हमले का जश्न
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियोज के साथ ये दावा किया जा रहा है कि लेबनान में आजकल ऐसे क्लब काफी ज्यादा हिट हैं जहां से इजरायल पर गिरती मिसाइलें दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लेबनान के कुछ कैफे तो मिसाइल व्यू के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज भी कर रहे हैं.. एक तरफ इस युद्ध में मिसाइलों की जद में आकर बेगुनाहों की जान जा रही है. दूसरी तरफ इजरायल से सटे लेबनान में इसे कमाई का एक जरिया बना लिया गया है. इसी को तो कहते हैं. आपदा में अवसर ढूंढ लेना तो कुछ मुस्लिम देश..ईरान पर हमले की पार्टी मना रहे हैं
दोनों पक्षों में दुश्मनी क्यों?
असल में ईरान एक शिया मुस्लिम देश है जबकि जॉर्डन और लेबनान सुन्नी मुस्लिम देश हैं. इस्लाम के इन दिनों फिरकों में सदियों से दुश्मनी चली आ रही है, जो आज भी यथावत कायम है. मुस्लिम देशों की संख्या में ज्यादा है. वे शिया ईरान के उभार को अपने लिए गंभीर खतरा मानते हैं. उनका कहना है कि अगर ईरान मजबूत हुआ तो वह उनकी सुन्नी विचारधारा को खत्म कर सकता है.
ईरान से डरते हैं सुन्नी देश
ईरान की ओर से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश को लेकर सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, यूएई, कतर, बहरीन, कुवैत जैसे देश लंबे समय से सशंकित रहे हैं. उनका कहना है कि ईरान का परमाणु शक्ति संपन्न बनना उनके देश के लिए गंभीर खतरा पैदा करेगा. यही वजह है कि वे भी गाहे-बगाहे ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा का विरोध करते रहे हैं. हालांकि उनमें सीधे तौर पर ईरान से भिड़ने की हिम्मत कभी नहीं हुई.
इजरायली हमले का मना रहे जश्न
अब जब इजरायल, ईरान में घुसकर उसे सबक सिखा रहा है तो सुन्नी मुस्लिम देश में जश्न का दौर चल रहा है. वे इस बात से खुश हैं कि जो काम वे करना चाहते थे, उसे अब इजरायल अंजाम दे रहा है. यही वजह है कि जब भी ईरान पर इजरायली मिसाइल गिरने या हमले की खबर आती है तो सुन्नी मुस्लिम देशों में अलग ही प्रकार की खुशी देखने को मिलती है. इन देशों के लोगों ने इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं. कहीं दोस्तों के साथ पार्टी करके तो कहीं होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करके इजरायली हमलों का जश्न मनाया जा रहा है.