न्यूयॉर्क में आए तो गिरफ्तार कर लूंगा... नेतन्याहू को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं जोहरान ममदानी
Advertisement
trendingNow12818322

न्यूयॉर्क में आए तो गिरफ्तार कर लूंगा... नेतन्याहू को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं जोहरान ममदानी

Zohran Mamdani: अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो इजरायली प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर कुछ कह रहे हैं.

न्यूयॉर्क में आए तो गिरफ्तार कर लूंगा... नेतन्याहू को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं जोहरान ममदानी

Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. उनको लेकर ना सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारत में जमकर तीखे बयान दिए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो उन्हें 100 प्रतिशत पागल करार दिया है. इन्हीं विवादों के बीच ममदानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं.

जोहरान ममदानी ने क्या कहा?

यह एक इंटरव्यू का क्लिप है, जिसमें जोहरान ममदानी से पूछा गया था कि वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का न्यूयॉर्क में स्वागत करेंगे? इसके जवाब में ममदानी ने कहा,'नहीं, अगर मैं मेयर बना तो न्यूयॉर्क सिटी नेतन्याहू को गिरफ्तार करेगी. हमारे शहर के मूल्य अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक हैं, अब जरूरत है कि हमारे एक्शन भी वैसा ही हो.' ममदानी ने आगे कहा,'अब वक्त है कि हम कदम उठाएं और दिखाएं कि हमारी लीडरशिप कैसी होनी चाहिए, जो आज फेडरल सरकार में नहीं दिख रही.'

नेतन्याहू को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं ममदानी?

ममदानी खुद को एक सोशलिस्ट (समाजवादी) बताते हैं और हमेशा फिलिस्तीन की हिमायत करते आए हैं. उन्होंने कई बार इजरायल और नेतन्याहू की आलोचना की है. हालांकि इनका यह वीडियो पिछले साल यानी 2024 का है, जब नवंबर में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलांट के साथ-साथ हमास के नेता मोहम्मद अल मसरी के खिलाफ युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराधों के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. हालांकि अमेरिका ICC का सदस्य नहीं है.

मजबूत स्थिति में हैं जोहरान ममदानी

बता दें कि ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने का दावा किया है. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया है. हालांकि यह आखिरी फैसला नहीं है. अंतिम फैसला रैंक्ड चॉइस वोटिंग के नतीजों पर होगा लेकिन ममदानी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है के वो ही आगे बढ़ेंगे.

ट्रंप ने कहा कम्युनिस्ट पागल

ममदानी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने ममदानी को ‘कम्युनिस्ट पागल’ कहा है.  ट्रंप ने लिखा,'जोहरन ममदानी 100 फीसद कम्युनिस्ट पागल है, जो अब मेयर बनने जा रहा है. पहले भी हमने कट्टर वामपंथी देखे हैं, लेकिन अब हद हो गई है. वो दिखने में भी बुरा है, उसकी आवाज चुभने वाली है, वो ज्यादा समझदार नहीं है, AOC और उसके जैसे बाकी मूर्ख भी उसका समर्थन कर रहे हैं. यहां तक कि ‘हमारे प्यारे फिलिस्तीनी सीनेटर’ चक शूमर भी उसके आगे झुक रहे हैं. हां यह हमारे देश के इतिहास का महान पल है.'

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;