Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE: तेज प्रताप यादव ने जीती करहल जीती, इतने वोटों से दी विरोधियों को मात
Advertisement
trendingNow12526889

Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE: तेज प्रताप यादव ने जीती करहल जीती, इतने वोटों से दी विरोधियों को मात

Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE:  सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर सपा ने मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने तेज प्रताप यादव के फूफा अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है.

Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE: तेज प्रताप यादव ने जीती करहल जीती, इतने वोटों से दी विरोधियों को मात

नई दिल्ली:  Karhal Bypoll Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में खाली मैनपुरी जिले की करहल सीट पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती हो रही है. सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर सपा ने मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने तेज प्रताप यादव के फूफा अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. 

  1. आज जारी होंगे चुनाव के नतीजे 
  2. भाजपा से अनुजेश यादव मैदान में

आगे कौन? 
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक समाजवादी पार्टी से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल कर ली है.वह 14725 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं तेज प्रताप को कुल 104304 वोट मिले. 

TAGS

Trending news

;