भारत का पहला क्रिकेटर कौन था? जो इंडिया नहीं इंग्लैंड टीम के हुआ करते थे हिस्सा
Advertisement
trendingNow12812742

भारत का पहला क्रिकेटर कौन था? जो इंडिया नहीं इंग्लैंड टीम के हुआ करते थे हिस्सा

कुमार श्री रणजीत सिंह पहले भारतीय थे, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम से टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने 1896 में डेब्यू किया और 15 टेस्ट में 989 रन बनाए. उनके सम्मान में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई. उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय प्रतिभा का डंका बजाया और इतिहास रच दिया.

भारत का पहला क्रिकेटर कौन था? जो इंडिया नहीं इंग्लैंड टीम के हुआ करते थे हिस्सा

जब भी हम भारतीय क्रिकेट की बात करते हैं, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या कपिल देव जैसे दिग्गजों के नाम आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर ना तो भारत के लिए खेला था और ना ही भारतीय टीम का हिस्सा था. वह एक ऐसा खिलाड़ी था, जो भारतीय होते हुए भी इंग्लैंड की टीम से टेस्ट क्रिकेट खेला करता था. आइए जानते हैं उस शख्स की पूरी कहानी, जिसने इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई.

  1. पहले भारतीय जिन्होंने इंग्लैंड से टेस्ट क्रिकेट खेला
  2. रणजी ट्रॉफी उन्हीं के नाम पर शुरू हुई

कौन थे रणजीत सिंह?
यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि कुमार श्री रणजीत सिंहजी थे, जिनका जन्म भारत के एक राजघराने में हुआ था. रणजीत सिंहजी, 19वीं सदी के आखिरी दौर में  इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बने और इन्हें लोग प्यार से रणजी कहते थे. वो भारतीय मूल के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था.

क्रिकेट करियर की शुरुआत
रणजीत सिंह का जन्म 10 सितंबर 1872 को काठियावाड़ (अब गुजरात) में एक राजघराने में हुआ था. जब उन्हें शिक्षा के लिए इंग्लैंड भेजा गया, तब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उनकी बल्लेबाजी की तकनीक इतनी क्लासिक थी कि अंग्रेज भी उनके फैन बन गए.

इंग्लैंड से टेस्ट डेब्यू
उन्होंने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम से डेब्यू किया था. पहली ही पारी में उन्होंने शानदार शतक ठोका और क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. रणजी इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 989 रन, 2 शतक और 6 अर्धशतक बनाए.

भारत के लिए क्यों नहीं खेले?
रणजीत सिंह ने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला क्योंकि उस दौर में भारत की राष्ट्रीय टीम का कोई अस्तित्व ही नहीं था. लेकिन वो उस दौर के सबसे लोकप्रिय और सफल बल्लेबाजों में से एक थे और एक भारतीय होते हुए विदेशी धरती पर अपनी छाप छोड़ना किसी गर्व से कम नहीं था.

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत
रणजी के सम्मान में भारत में रणजी ट्रॉफी शुरू की गई, जो आज के समय में भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1934 में बीसीसीआई ने की थी, और इसका नाम रणजी के योगदान को सम्मान देने के लिए रखा गया था.

Trending news

;