यूरेनियम कितना पावरफुल? ईरान के पास 400 किलो, जानें- एक किलो में बना देगा कितनी बिजली
Advertisement
trendingNow12844368

यूरेनियम कितना पावरफुल? ईरान के पास 400 किलो, जानें- एक किलो में बना देगा कितनी बिजली

About Uranium: एक किलो प्राकृतिक यूरेनियम भारी मात्रा में बिजली बनाने के लिए काफी है. बताया जाता है कि 44000 किलोवाट प्रति घंटे (kWh) बिजली मात्रा एक किलो से बनाई जा सकती है. 

यूरेनियम कितना पावरफुल? ईरान के पास 400 किलो, जानें- एक किलो में बना देगा कितनी बिजली

How powerful is uranium: इजरायल और ईरान का युद्ध फिलहाल रुक गया है. इस जंग में अमेरिका भी था, जिसने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर हमला किया था. अमेरिका का दावा था कि उसने ईरान की सुविधाओं को खत्म कर दिया. लेकिन उस बीच एक और जानकारी सामने आई कि ईरान ने उन साइट्स से 400 किलो यूरेनियम जो उसके पास था, उसे दूसरी सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. तो उस दौरान यूरेनियम बहुत चर्चा में आया था, लेकिन आखिर ये इतना जरूरी और पावरफुल क्यों?

परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम का यूज किया जाता है. वहीं, इसके इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए भी किया जाता है. अब ऐसे में सवाल ये कि आखिर एक किलो से ही कितनी बिजली बन जाएगी? 

ईरान के पास 400 किलो यूरेनियम है. ऐसे में उसका थोड़ा भी मिल जाए तो इससे अच्छी खासी बिजली बनाई जा सकती है. यूरेनियम से जो बिजली बनाई जाती है, उस प्रक्रिया को परमाणु ऊर्जा उत्पादन कहा जाता है. 

कितनी बिजली बनाने में सक्षम?
World Nuclear Association के तहत, एक किलो प्राकृतिक यूरेनियम में 44000 किलोवाट प्रति घंटे (kWh) बिजली बनाई जा सकती है. इससे साफ है कि थोड़े यूरेनियम से भी भारी मात्रा में बिजली बनाई जा सकती है. 

यूरेनियम क्यों इतना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उतनी ही बिजली बनाने के लिए 20000 टन तेल और 8.5 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस लगती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;