Ahmedabad plane crash: भारत में अगर पहले नंबर पर जो एयरपोर्ट सबसे सुरक्षित माना जाता है वो है इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट. यह देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट है. दिल्ली का ये IGI एयरपोर्ट अपने सुरक्षा मानकों के लिए पहचाना जाता है.
Trending Photos
Safest airports of India: हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए और साथ ही हवाई सुरक्षा पर भी जोर दिया. लोगों में हवाई जहाज की सवारी को लेकर चिंता का माहौल है. आइए ऐसे में जानते हैं कि भारत के कौनसे एयरपोर्ट एक दम सेफ माने जाते हैं. चाहे सुरक्षा हो या अन्य क्षेत्र, कौनसे एयरपोर्ट बेहतरी के मामले में सबसे ऊपर हैं?
भारत में अगर पहले नंबर पर जो एयरपोर्ट सबसे सुरक्षित माना जाता है वो है इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट. यह देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट है. दिल्ली का ये IGI एयरपोर्ट अपने सुरक्षा मानकों के लिए पहचाना जाता है. यह एयरपोर्ट लोगों को तमाम तरह की बेहतर सुविधाएं देने के मामले में भी सबसे आगे है.
दिल्ली के बाद नंबर बेंगलुरू के केंपागौड़ा एयरपोर्ट का आता है. यह भी अत्याधिक सुरक्षित होने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लोगों को सेवा प्रदान करता है.
हैरदाबाद का राजीव गांधी एयरपोर्ट भी सुरक्षित एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शामिल है. यह एयरपोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. इसके बाद हाल ही में गुजरात में इतना बड़ा प्लेन हादसा हुआ, दूसरी ओर राज्य का वडोदरा एयरपोर्ट भी सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट्स में से एक है. यहां खूब साफ सफाई भी रहती है.
इसके अलावा मंगलौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी सेफ्टी के मामले में पहचान मिली है. यह अपनी साफ सफाई के लिए भी जाना जाता है.
एशिया में भारत के एयरपोर्ट कहां और सबसे ऊपर कौन?
एयरलाइनों और हवाई अड्डों का मूल्यांकन करने वाली यू.के. स्थित कंसल्टेंसी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर, दोहा और टोक्यो टॉप तीन ऐसे शहर हैं, जहां के एयरपोर्ट सबसे बेस्ट हैं.
सिंगापुर को 13वीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब मिला. हालांकि, यहां चार भारतीय हवाई अड्डों ने अपनी अलग पहचान बनाई. मैड्रिड में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो के दौरान 9 अप्रैल को आयोजित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025 में, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा' नामित किया गया और बेंगलुरु के केंपागौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा' के रूप में मान्यता दी गई, इसकी कनेक्टिविटी और यात्री अनुभव के लिए प्रशंसा की गई.
इसके अलावा गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपनी नई शानदार शुरुआत के लिए '5 मिलियन यात्रियों के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे' की श्रेणी में पुरस्कार जीता और 'भारत और दक्षिण एशिया में सबसे स्वच्छ हवाई अड्डे' का खिताब जीता. इस बीच, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपनी सेवा से दिल जीत लिया, 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के कर्मचारी' का खिताब अपने नाम किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.