Indian State which have no train: भारत में ट्रेन यात्रा सस्ती और सुगम मानीजाती है, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जहां न ट्रेन है और न ही रेलवे स्टेशन.दरअसल, यहां की कमजोर जमीन भी रेलवे ट्रैक बिछाने में चुनौती है. इसके अलावा, हरे-भरे जंगलों और वन्यजीवों को नुकसान हो सकता है.
भारत में लोगों को कहीं भी जाना होता है, तो वे ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं. ये ना सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि सुगम भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां पर एक भी ट्रेन नहीं है. यहां ट्रेन तो है ही नहीं, इसके अलावा रेलवे स्टेशन भी नहीं है.
बिना रेलवे स्टेशन और ट्रेन वाले राज्य का नाम सिक्किम है. ये भारत का 22वां राज्य है. सिक्किम 16 मई, 1975 को भारतीय संघ का हिस्सा बना था. इसके बाद से ही यहां पर कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है.
दरअसल, यहां की भौगोलिक स्थिति के कारण रेलवे ट्रैक का निर्माण नहीं हुआ. सिक्किम पहाड़ी क्षेत्र में बसा है, यहां पर ऊबड़-खाबड़ जमीन है. इसके अलावा, गहरी घाटियां भी बनी हुई हैं, जिनमें रेलवे नेटवर्क को स्थापित नहीं किया जा सकता है.
इसके इतर एक समस्या यहां के मौसम में भी है. यहां का वेदर अचानक से बदल जाता है, इस कारण रेलवे ट्रैक बिछाने में दिक्कतें आती हैं. यहां पर जमीन भी मजबूत नहीं है, इसलिए पटरियां बिछाना मुश्किल है.
रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि सिक्किम में रेलवे नेटवर्क के निर्माण से क्लाइमेट को बड़ा नुकसान संभव है. सिक्किम में हरे-भरे जंगल हैं, जिनमें कई वन्य जीव रहते हैं. यहां रेलवे ट्रैक बिछाई जाती है, तो जंगल को काटना पड़ेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़