Independence Day Best Images: हिंदुस्तान की आजादी के लिए ना जाने कितने ही वीरों ने हंसते-हंसते अपनी जान की बलि दे दी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन बेहतरीन कोट से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दें बधाई.
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी.
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला, मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला.
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई, आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं, क्योंकि हम सब हैं भाई-भाई.
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे.
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी.
काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़