Chhath Puja: कल गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ समेत दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12503483

Chhath Puja: कल गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ समेत दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

7 November 2024, School Closed: छठ पूजा का तीसरा दिन ऊषा अर्घ्य 7 नवंबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. दिल्ली, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों ने पहले ही इस अवसर पर छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

Chhath Puja: कल गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ समेत दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Chhath Puja Schools closed: लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 नवंबर को बंद रहेंगे. बुधवार को शहरों के जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान में यह आदेश दिया गया. छठ पूजा के अवसर पर जिलों में छुट्टी घोषित की गई है.

  1. 7 नवंबर से स्कूलों की छुट्टियां घोषित
  2. दिल्ली, बिहार और झारखंड में भी कल रहेगी छुट्टी
  3.  

राहुल पवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, 'सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, पत्र संख्या/बेसिक शिक्षा अधिकारी/36703-876/2023-24 दिनांक 29.12.2023 द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई/आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से 8 तक) में छठ पूजा पर्व के अवसर पर दिनांक 07.11.2024 को अवकाश रहेगा. उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए.'

गाजियाबाद जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक अन्य नोटिस में लिखा है,'कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद द्वारा वर्ष के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित स्थानीय अवकाशों की सूची में उल्लिखित क्रम संख्या 03 पर दिनांक 07-11-2024 (छठ पूजा पर्व) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो कि परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद की अवकाश सूची में सम्मिलित है. उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें. संलग्नक-उपर्युक्तानुसार. जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद.'

उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और झारखंड में छठ पूजा उत्सव
इस बीच, दिल्ली, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों ने 7 नवंबर से स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. इस दिन लाखों श्रद्धालु चार दिवसीय छठ पूजा के तहत उषा अर्घ्य मनाने के लिए नदियों के किनारे जाएंगे और पूजा करेंगे.

ये भी पढ़ें- 16 वर्षीय लड़की से दरिंदगी: दिवाली पर मुंबई से पुडुचेरी जाते वक्त हुई गायब, ऑटो ड्राइवर से लेकर पढ़े लिखे लोगों तक ने उठाया फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;