संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'इंडिया' गठबंधन से नाता तोड़ लिया. जिस केजरीवाल के लिए विपक्ष ने रामलीला मैदान में रैली की, आज वही केजरीवाल गठबंधन से बाहर हैं. आखिर इस सियासी 'तलाक' के पीछे की असली वजह क्या है? इस वीडियो में हम गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं कि AAP ने यह फैसला क्यों लिया. हम संजय सिंह के बयान "गठबंधन बच्चों का खेल नहीं है" के पीछे के छिपे संदेश को भी डिकोड करेंगे और समझेंगे कि यह विपक्ष की एकता के लिए कितने बड़े खतरे की घंटी है. क्या यह 'इंडिया' गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी? या यह केजरीवाल का कोई नया मास्टरस्ट्रोक है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.