भारत पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध से जुड़ी ऐसी तमाम कहानियां हैं, जिसे जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. ऐसी ही एक कहानी बाटलिक की है, बटालिक की दुर्गम ऊंचाइयों के बीच, भारतीय सेना ने वीरता की एक कहानी गढ़ी. अडिग भावना और अथक पराक्रम के साथ बीहड़ इलाकों को फिर से हासिल किया. कारगिल युद्ध में एक निर्णायक क्षण, जहां साहस ने प्रतिकूलता पर विजय प्राप्त की. इस वीरता के प्रमाण की एक झलक इस वीडियो में देखिए.