भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी छलावे बंद कीजिए। पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खातों में पैसे जाएंगे... अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पाई के लिए तरस रही हैं। उनके खातों में एक रुपया भी नहीं आया... रही बात 'संजीवनी योजना' की तो मैं इनसे पूछना चाहती हूं कि 1 दशक से आप यहां पर सत्ता भोग रहे थे तब आपने बुजुर्गों की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली?