कारगिल युद्ध से जुड़ी ऐसी अनेकों किस्से हैं, जिन्हें याद करके हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. ऐसा ही एक किस्सा बटालिक का है. बटालिक की प्रसिद्ध लड़ाई में भारतीय सेना की अटूट वीरता का किस्सा कभी भुलाया नहीं जा सकता है. जहां युद्ध की आग में साहस का निर्माण हुआ था. अदम्य साहस के साथ हमारे बहादुर सैनिकों ने देशभक्ति से लबरेज अपने दिलों में कठोर ऊंचाइयों पर धावा बोला. उन्होंने रणभूमि पर वीरता का प्रमाण देते हुए दुश्मनों को हराया. मेजर मरिअप्पन सरवनन, वीर चक्र (मरणोपरांत) और अन्य लोगों के वीरतापूर्ण कार्य हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए. इस वीडियो में बटालिक में हिंदुस्तानी फौज की शौर्यगाथा देखें.