धर्मांतरण, आतंकी ट्रेनिंग और विदेशी फंडिंग... UP ATS की FIR में बड़े खुलासे हुए हैं. धर्मांतरण सरगना के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसर मिले थे, जिसकी जांच में अब STF जुट गई है. उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां धर्मांतरण रैकेट के सरगना छंगुर उर्फ जलालुद्दीन के आतंकी मंसूबों का पर्दाफाश हुआ है. UP ATS द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, जलालुद्दीन सिर्फ धर्मांतरण ही नहीं, बल्कि एक आतंकी ट्रेनिंग कैंप भी चला रहा था.