भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME) जीतन राम मांझी ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब दे दिया है कि क्या सचमुच एनडीए में कुछ मतभेद चल रहा है? मांझी ने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या चिराग पासवान बिहार चुनाव के पहले एनडीए छोड़ देंगे? उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि साल 2016 से अब तक हमने 33 करोड़ लोगों के रोजगार की व्यवस्था की है.