Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ने कहा, ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों - बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा. उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे. भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं. देखिए वीडियो