Salman Khan Galaxy: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर आज रविवार सुबह करीब 5 बजे एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी हुई. सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने 3 राउंड फायरिंग की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर बाइक पर सवार थे.मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है.पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई है. पुलिस ने अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. गोलीबारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से टेलीफोन पर बातचीत की.