हरियाणा में विधानसभा चुनवा को लेकर सरगर्मी तेज है. पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता रैलियां कर रहे हैं और जनता को लुभाने के तरह तरह के वादे कर रहे हैं. बता दें इस बार आम आदमी पार्टी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के रण में हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार बुधवार को रोहतक के महम में एक जनसभा की.। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कड़ा प्रहार कि और हरियाणा को पांच गारंटी दी.