BJP पर कटाक्ष करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, "भाजपा और JDU नई परंपरा शुरू करनी वाली है...पीएम मोदी कहते हैं कि 70 साल से कुछ नहीं हुआ तो क्या उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरा देश बसा दिया? पहले जिसका भी राज रहा अगर उन्होंने कुछ नहीं किया तो किसने काम किया? हम इस परंपरा का विरोध करते हैं।"