72 hours और Sumeru जैसी फिल्में बनाने के बाद अविनाश ध्यानी अपनी फिल्म अगली फिल्म फूली को लेकर 7 जून को आ रहे हैं. फूली की कहानी महिलाओं की शिक्षा का मुद्दा उठाती है. फिल्म की स्टार कास्ट ने जी भारत के साथ खास बातचीत में फिल्म से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई हैं.