केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "एकदम विदेश का मुद्दा नहीं था। भारत में लोगों को महंगी बिजली बेची गई, अडानी ग्रीन एनर्जी ने बेची। देश के लोगों को लूटा गया, क्या ये भारत का मुद्दा नहीं है? महंगी बिजली बेचना क्या भारत का मुद्दा नहीं है? बदले में 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई तो सदन में इस पर चर्चा सदन में नहीं होगी तो कहां होगी?