Today History: यह तारीख वैश्विक स्तर पर हुए कई महत्वपूर्ण बदलावों से जुड़ी है, जिनके परिणाम दूरगामी साबित हुए. आइए उन घटनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
10th June History: 10 जून, इतिहास की किताब का एक और अहम पन्ना है. इस दिन दुनिया ने कई बड़े मिलिट्री एक्शन, राजनैतिक बदलाव और अहम खोजें देखीं. कई बार, इस दिन ने बड़ी घटनाओं की नींव रखी, जिनके नतीजे सालों बाद सामने आए. आइए ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जानते हैं, जिन्होंने दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी.
इटली ने फ्रांस और ब्रिटेन पर युद्ध का किया ऐलान
10 जून 1940 को यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, इटली ने आधिकारिक तौर पर फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. इटली के डिक्टेटर बेनीटो मुसोलिनी ने रोम में एक बड़ी भीड़ के सामने इस बात की घोषणा की. इस कदम से द्वितीय विश्व युद्ध का दायरा और बढ़ गया, क्योंकि इटली अब जर्मनी के साथ मिलकर एलाइड पावर्स के खिलाफ लड़ रहा था.
नॉर्वे ने जर्मनी के सामने सरेंडर किया
10 जून 1940 को, कई हफ्तों की भीषण लड़ाई के बाद, नॉर्वे ने नाजी जर्मनी की सेनाओं के सामने आधिकारिक तौर पर सरेंडर कर दिया. हालांकि नॉर्वे के राजा और सरकार इंग्लैंड चले गए और वहां से प्रतिरोध जारी रखा.
लिडिसे गांव में नरसंहार
10 जून 1942 को नाजी जर्मनी की सेना ने चेक गणराज्य उस समय चेकोस्लोवाकिया के लिडिसे गांव में भयानक नरसंहार किया. जर्मन कब्जे वाले चेक क्षेत्र के एक्टिंग रीच प्रोटेक्टर रहे रेनहार्ड हेडरिच की हत्या के बदले में, जर्मनों ने गांव के सभी पुरुषों को मार डाला, महिलाओं और बच्चों को कॉन्संट्रेशन कैंपों में भेज दिया, और पूरे गांव को बमों से उड़ाकर मिटा दिया. यह युद्ध के दौरान हुए सबसे क्रूर अपराधों में से एक था.
चीन ने तंबाकू के आयात पर बैन लगाया
10 जून 1786 को चीन के किंग राजवंश ने देश में तंबाकू के आयात पर पूरी तरह से बैन लगा दिया.
मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर 'स्पिरिट' लॉन्च हुआ
10 जून 2003 को नासा (NASA) ने मंगल ग्रह (Mars) के लिए अपना रोवर 'स्पिरिट' (Spirit) लॉन्च किया. इसे मंगल ग्रह पर जीवन के संकेतों और भूविज्ञान का अध्ययन करने के लिए भेजा गया था.
जनता पार्टी सरकार का गठन
10 जून 1977 को भारत में जनता पार्टी की सरकार बनी, जिसने इमरजेंसी के बाद कांग्रेस के लंबे शासन को खत्म किया. मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
सिकंदर महान (Alexander the Great) का जन्म
10 जून 323 ईसा पूर्व को महान सैन्य कमांडर और मैसेडोनियन साम्राज्य के शासक सिकंदर महान का निधन हुआ.
ये भी पढ़ें- भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ बड़ा समझौता, नए रिश्ते की हुई शुरुआत; जानें 9 जून का इतिहास