ईरान पर टिकी रहीं नजरें, असली खेला तो चीन कर गया! ये रिपोर्ट बता देगी ड्रैगन की करतूत
Advertisement
trendingNow12803959

ईरान पर टिकी रहीं नजरें, असली खेला तो चीन कर गया! ये रिपोर्ट बता देगी ड्रैगन की करतूत

China Increasing Nuclear Weapons: SIPRI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन तेजी से परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. 2024 में चीन के पास 500 परमाणु वॉरहेड थे, जो 2025 तक 600 हो गए. 2023 में यह संख्या मात्र 410 ही थी. SIPRI का अनुमान है कि 2035 तक चीन 1500 परमाणु हथियार बना सकता है.

ईरान पर टिकी रहीं नजरें, असली खेला तो चीन कर गया! ये रिपोर्ट बता देगी ड्रैगन की करतूत

China Increasing Nuclear Weapons: इजरायल ने ईरान पर अटैक इसलिए किया, क्योंकि ईरान गुपचुप तरीके से न्यूक्लियर वेपन बना रहा है. मिडिल ईस्ट में ईरान ये वेपन बना लेगा तो इजरायल का दबदबा कम हो जाएगा. अमेरिका ने भी ईरान को कई बार न्यूक्लियर वेपन ना बनाने और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी. पूरी दुनिया ईरान को देख रही थी, लेकिन असली खेला तो साउथ एशिया में चीन ने कर दिया. चीन ने एक साल के भीतर 100 ने परमाणु हथियार बना लिए हैं.

  1. 2023 में चीन के पास 410 वॉरहेड थे
  2. 2025 में 600 परमाणु वॉरहेड हो गए हैं

SIPRI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन तेजी से परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. साल 2024 में चीन के पास 500 परमाणु हथियार थे, एक साल के भीतर उसने 100 हथियार और बना लिए. यानी अब चीन के पास कुल 600 परमाणु वॉरहेड हैं. जबकि दो साल पहले तक यानी 2023 में चीन के पास 410 वॉरहेड ही हुआ करते थे.

2035 तक 1500 परमाणु हथियार बना लेगा चीन
SIPRI की रिपोर्ट बता रही है कि चीन जिस रफ्तार से न्यूक्लियर वेपन बनाता जा रहा है, उस स्पीड से तो 2035 तक वह 1500 परमाणु हथियार बना लेगा. यदि ऐसा होता है तो ये भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात हो सकती है. ईरान को धमकाने वाले देश चीन को न्यूक्लियर वेप बनाने से नहीं रोक पा रहे हैं. चीन ने आज से नहीं, बल्कि बीते 5 साल से अपने परमाणु आधुनिकीकरण के कार्यक्रम को दिन दोगुनी और रात चोगुनी रफ्तार से बढ़ा रखा है.

एयरडोम में छिपा रखे हैं मिसाइल कॉम्प्लेक्स
ये खुलासा भी हुआ है कि चीन 350 मिसाइल साइलो का निर्माण भी कर रहा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इनका निर्माण या तो हो चुका है, या होने ही वाला है. चीन के 3 रेगिस्तानी इलाकों Yumen, Hami और Yulin की साइलो 320 मिसाइल साइलो बना रहा है. बाकी बचे 30 नए साइलो की-माउंटेन इलाके में बनाए जा रहे हैं. तीन मिसाइल कॉम्प्लेक्स तो एयरडोम में छिपाए गए हैं, ताकि सैटेलाइट की  नजर से बचा जा सके.

About the Author
author img
रौनक भैड़ा

आप मुझसे ronakbhaira58@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;