अमेरिका और इजरायल पर हूती ड्रोन का हमला, बढ़ते तनाव के बीच क्या होगा अगला कदम
Advertisement
trendingNow12695656

अमेरिका और इजरायल पर हूती ड्रोन का हमला, बढ़ते तनाव के बीच क्या होगा अगला कदम

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हाल ही में दावा किया है कि उन्होंने लाल सागर में अमेरिका पर हमला कर दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के युद्धपोत और इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया.

अमेरिका और इजरायल पर हूती ड्रोन का हमला, बढ़ते तनाव के बीच क्या होगा अगला कदम

नई दिल्ली: यमन के हूती विद्रोही समूह की ओर से बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि उन्होंने लाल सागर में अमेरिका के एक युद्धपोत और इजरायल के शहर तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. यह दावा हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने किया है.

  1. हूती विद्रोही समूह ने किया हमला
  2. अमेरिका-इजरायल पर ड्रोन अटैक

अमेरिकी युद्धपोतों को बनाया निशाना
याह्या सरिया ने हूती समूह के संचालित अल-मसीरा टीवी पर टेलीकास्ट एक बयान में बताया है. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ घंटों में हमारे बलों ने लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमले किए है. इस हमले में USS हैरी एस ट्रूमैन विमानवाहक पोत भी शामिल है, जिससे हमारे देश के खिलाफ आक्रमण किया जा रहा है.'

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उन्होंने अमेरिका के अलावा इजरायल के तेल अवीव शहर के अन्य ठिकानों पर भी ड्रोन से हमले किए हैं. बता दें कि अल मसीरा टीवा का संचालन हूती ग्रुप करता है. उन्होंने बताया कि यह हमला कई घंटों तक चला.

अमेरिका का जवाब देने का संकल्प
उन्होंने हूती के कब्जे वाले उत्तरी यमन क्षेत्रों पर चल रहे अमेरिकी हवाई हमलों का जवाब देने का संकल्प लिया. हूती सैन्य प्रवक्ता ने यह भी कहा, 'गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में हमने कई ड्रोन का इस्तेमाल करके इजरायल के तेल अवीव में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.' प्रवक्ता ने लाल सागर में इजरायली शहरों और इजरायल से जुड़े जहाजों को तब तक निशाना बनाने का संकल्प लिया जब तक कि गाजा पर समाप्त नहीं हो जाता.

अमेरिका ने नहीं दिया जवाब
मंगलवार देर रात अल-मसीरा टीवी ने उत्तरी यमन के सादा प्रांत पर सात अमेरिकी हवाई हमलों की सूचना दी. हालांकि, इन हमलों में किसी के भी हताहत होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. यह हमले यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों के खिलाफ चल रहे अमेरिकी अभियान का हिस्सा हैं, जो मार्च के मध्य में शुरू हुआ था. दूसरी ओर फिलहाल इन हमलों पर अमेरिकी सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

हमला जारी रखने का ऐलान
वहीं, इससे पहले 23 मार्च में बताया गया था कि लाल सागर में तैनात अमेरिकी सेना ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा पर हवाई हमले किए थे. हमले में सादा के मुख्य शहर के आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था, जो हूती का गढ़ है. इसके अलावा 2014 से गृहयुद्ध के बाद हूती समूह ने उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण बना रखा है. ग्रुप ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इजरायली लक्ष्यों पर हमला जारी रखने ऐलान किया है. समूह का यह भी कहना है कि वह अमेरिकी आक्रमण जवाब देता रहेगा.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से आने लगे तेजस MK-1A जेट के लिए F-404 इंजन, दो सालों बाद भारतीय वायुसेना के लिए खुशखबरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Trending news

;