चीन के हथियार भी 'चाइनीज आइटम' जैसे! पाकिस्तान ने खरीद तो लिए, मगर BLA के सामने एकदम फिसड्डी
Advertisement
trendingNow12683965

चीन के हथियार भी 'चाइनीज आइटम' जैसे! पाकिस्तान ने खरीद तो लिए, मगर BLA के सामने एकदम फिसड्डी

Pakistan Chinese Weapons: पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी से लड़ रही है. लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाक के पास ऐसे हथियार नहीं हैं, जो BLA के सामने उनकी इज्जत बचा पाएं. SIPRI की रिपोर्ट कहती है कि पाक ने बीते 5 साल में 81% हथियार तो अकेले चीन से ही खरीदे हैं.

चीन के हथियार भी 'चाइनीज आइटम' जैसे! पाकिस्तान ने खरीद तो लिए, मगर BLA के सामने एकदम फिसड्डी

Pakistan Chinese Weapons: पाकिस्तान की आर्मी और सरकार के नाक में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दम कर रखा है. पहले तो BLA ने ट्रेन हाईजैक की, जिसमें पाक की सेना के कई जवान मारे गए. फिर एक बस पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 90 सैनिकों के मारे जाने की सूचना सामने आई. हैरानी की बात ये है कि BLA की छोटी-सी आर्मी का पाकिस्तानी सेना सामना नहीं कर पा रही है. जानकारों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान के वे हथियार हैं, जो चीन से खरीदे गए हैं.

  1. पाक के हथियार एकदम नाकाम
  2. चीन से खरीदे ज्यादातर वेपन

पाक ने 5 साल में चीन से खरीदे 81% हथियार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया था कि 2019 से 2024 के बीच यानी 5 साल में पाकिस्तान ने सबसे अधिक 81% हथियार पड़ोसी देश चीन से ही खरीदे. जबकि पहले के सालों में ये आंकड़ा 74% के आसपास था. इससे लगातार ये बात सामने आती रही कि पाकिस्तान चीन के भरोसे अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है.

चीन के हथियारों की क्वालिटी कमजोर
 चीन से पाकिस्तान ने JF-17 फाइटर जेट, VT-4 टैंक और टाइप 054A फ्रिगेट्स समेत कई हथियार खरीदे. विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन हथियारों की लागत कम करने के चक्कर में क्वालिटी से समझौता कर लेता है. चीनी हथियारों की तुलना में पश्चिमी या रूसी हथियारों को अधिक ताकतवर माना जाता है. पाकिस्तान ने JF-17 थंडर जेट को चीन से खरीद तो लिया, मगर इसे पहले कभी किसी बड़ी लड़ाई में आजमाया तक नहीं गया. चीन के ड्रोन भी खराब क्वालिटी के बताए जा रहे हैं. मौसम बिगड़ने या या जटिल इलाकों में ये नाकाम साबित हुए हैं.

BLA के पास अमेरिका निर्मित आधुनिक हथियार
पाकिस्तान ये दावा करता रहा है कि BLA के पास अमेरिका में बने हाईटेक हथियार हैं, जो इनकी ताकत को बढ़ा रहे हैं. BLA के पास आर्मी टैंक उड़ाने वाला M3 ग्रेनेड, नाइट-विजन गॉगल्स, M16 मशीन गन और M4 असॉल्ट राइफल जैसे उन्नत हथियार हैं. लिहाजा, पाकिस्तानी आर्मी इन हथियारों का सामना नहीं कर पाती है और BLA के सामने कमजोर पड़ जाती है.

बांग्लादेश का भी पाकिस्तान जैसा ही दर्द
चीन के 'चालू क्वालिटी' के हथियारों का दर्द पाक ही नहीं, बांग्लादेश भी झेल रहा है. चीन ने बांग्लादेश की नौसेना को दो फ्रिगेट दिए थे, जिनके रखरखाव में समस्या आ रही है. बांग्लादेश की वायुसेना ने चीन से F-7 फाइटर जेट और K-8W ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदा था, इसमें में भी तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई थी. MBT-2000 टैंक के स्पेयर पार्ट्स भी नहीं मिल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लीबिया का ओसामा, 'लादेन' से कम नहीं; कैसे इटली की PM मेलोनी को फंसा गया ये इंटरनेशनल क्रिमिनल?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
रौनक भैड़ा

आप मुझसे ronakbhaira58@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;