Zakir Hussain: जाकिर हुसैन के इंतेकाल पर सदमे में बॉलीवुड; एक्टर-एक्ट्रेस ने लिखी गमगीन पोस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2560340

Zakir Hussain: जाकिर हुसैन के इंतेकाल पर सदमे में बॉलीवुड; एक्टर-एक्ट्रेस ने लिखी गमगीन पोस्ट

Bollywood and Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का इंतेकाल हो गया है. उनके इंतेकाल पर बॉलीवुड में उनके चाहने वाले गमगीन हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने गम का इजहार किया है.

Zakir Hussain: जाकिर हुसैन के इंतेकाल पर सदमे में बॉलीवुड; एक्टर-एक्ट्रेस ने लिखी गमगीन पोस्ट

Bollywood and Zakir Hussain: देश के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में आखिरी सांस ली. उनके परिवार ने इस दुखद खबर की तस्दीक की है. तबला वादक के निधन की खबर मिलते ही देश के साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया. रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने जाकिर हुसैन के इंतेकाल को बड़ा नुकसान बताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सदमें में बॉलीवुड
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर उस्ताद की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "उस्ताद जाकिर हुसैन की धुन हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेंगी." अभिनेता रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "जाकिर हुसैन साहब का निधन भारत और वैश्विक संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. आपकी विरासत अमर रहेगी. आपकी आत्मा लय और धुनों से घिरी रहे. जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना."

तबले को बनाया दिलचस्प
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक्स पर लिखा, "उस्ताद जाकिर हुसैन का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. आखिर उस्तादजी... वह व्यक्ति जिसने तबले को दिलचस्प बनाया, उनके परिवार, दुनिया भर के प्रशंसकों की गहरी संवेदनाएं." उनके परिवार ने बताया, इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया. हुसैन की पत्नी का नाम एंटोनिया मिनेकोला और बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. 9 मार्च 1951 को जन्मे हुसैन महान तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र थे.

यह भी पढ़ें: इसलिए शादी और कॉर्पोरेट प्रोग्रामों में तबला नहीं बजाते थे जाकिर हुसैन, पढ़ें उनकी जबानी

जाकिर हुसैन छोड़ गए विरासत
परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसे दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमी संजोकर रखेंगे, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा. अपने छह दशक के करियर में हुसैन ने कई अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों के साथ काम किया. 1973 में उन्होंने अंग्रेजी गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन, वायलिन वादक एल शंकर और तालवादक टीएच 'विक्कू' विनायकराम के साथ एक संगीत प्रोजेक्ट पर भी काम किया, जिसमें भारतीय शास्त्रीय और जैज को फ्यूजन के साथ सामने लाया.

जाकिर हुसैन ने जीते अवार्ड
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में रविशंकर, अली अकबर खान और शिवकुमार शर्मा सहित भारत के मशहूर कलाकारों के साथ काम किया. यो-यो मा, चार्ल्स लॉयड, बेला फ्लेक, एडगर मेयर, मिकी हार्ट और जॉर्ज हैरिसन जैसे वेस्टर्न संगीतकारों के साथ उनके अभूतपूर्व काम ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाया. अपने शानदार करियर के दौरान जाकिर हुसैन ने चार ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए थे. उन्हें 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;