गाजा में हवाई मदद बनी आफत, पैकेट गिरने से 11 लोग घायल; हमास ने लगाए संगीन इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2857644

गाजा में हवाई मदद बनी आफत, पैकेट गिरने से 11 लोग घायल; हमास ने लगाए संगीन इल्जाम

Gaza Air Aid Incident: उत्तरी गाजा में हवाई मार्ग से गिराई गई मानवीय सहायता की पट्टियां विस्थापित लोगों के तंबुओं पर गिरने से कम से कम 11 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए. स्थानीय सूत्रों और हमास ने इज़राइली सेना के सहायता पहुंचाने के तरीके की आलोचना करते हुए इसे ख़तरनाक और भ्रामक बताया है.

गाजा में हवाई मदद बनी आफत, पैकेट गिरने से 11 लोग घायल; हमास ने लगाए संगीन इल्जाम

Gaza Air Aid Incident: गाजा में लोगों की मदद के लिए गिराई जा रही हवाई सहायता अब उनकी जान पर बन आई है. उत्तरी गाजा में एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 11 फिलिस्तीनी लोग घायल हो गए, जब इजरायली सेना की तरफ से गिराई गई सहायता का एक पैलेट सीधे उन तंबुओं पर गिर गया, जहां विस्थापित लोग रह रहे थे.

यह घटना गाजा की मुख्य तटीय सड़क अल-रशीद रोड के पास हुई, जहां राहत के इंतजार में सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे तंबुओं में रह रहे हैं. चश्मदीदों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कई पैलेट बेतरतीब ढंग से गिरे, कुछ तो ऐसे इलाकों में भी जा गिरे जहां पहले से कोई सैन्य गतिविधि चल रही थी.

हालांकि इज़राइली सेना ने दावा किया कि यह सब मानवीय सहायता के प्रयासों के तहत किया गया, लेकिन हमास ने इस कार्रवाई को "भ्रामक और प्रतीकात्मक" बताते हुए तीखा हमला बोला है. हमास ने बयान जारी कर कहा कि, "भोजन और दवाएं देना कोई उपकार नहीं है, बल्कि फिलिस्तीनी लोगों का हक है, जिसे छीनने की कोशिश की जा रही है." 

हमास का इजरायल पर संगीन इल्जाम
हमास ने यह भी आरोप लगाया कि इज़राइल जानबूझकर सहायता वितरण के बहाने गाजा के लोगों पर एक 'अकाल नीति' थोप रहा है. साथ ही इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इस पूरी स्थिति का जिम्मेदार ठहराया और उनके कार्यों को "युद्ध अपराध" करार दिया. 

एक दिन के लिए इजरायल ने किया सीजफायर का ऐलान
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद, इज़राइल ने रविवार को गाजा के कुछ हिस्सों में दैनिक 'रणनीतिक विराम' और नए सहायता गलियारे शुरू किए हैं, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विराम भी पर्याप्त नहीं है और सहायता वितरण अब भी अव्यवस्थित और खतरनाक बना हुआ है.

रिपोर्टर ने किया चौंकाने वाला दावा
अल जज़ीरा के रिपोर्टर हानी महमूद ने बताया कि अब तक की हवाई सहायता "अप्रभावी, खतरनाक और अराजकता फैलाने वाली" रही है. उनका कहना है कि गाजा अब एक 'प्रयोगशाला' बन चुका है, जहां हर नई नीति और सैन्य कार्रवाई पहले गाज़ा में आजमाई जाती है.

Trending news

;