Pakistan News: पाकिस्तान में राजमार्गों पर यात्री बस दुर्घटनाएं आम हैं और कई कारणों से होती हैं, जिनमें चालक की लापरवाही, तेज़ गति और सड़क व मौसम की स्थिति शामिल है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों के चकवाल और जमशोरो इलाकों में रविवार को यात्री वाहनों से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक यात्री बस चकवाल में ढोक सियाल के पास मोटरवे पर खाई में गिर गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई. घायलों को इलाज के लिए कल्लर कहार ट्रॉमा सेंटर और डीएचक्यू अस्पताल ले जाया गया. उपायुक्त ने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और घायलों को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बस चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोटरवे पुलिस की शिकायत पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है. एक अलग घटना में, कराची से हैदराबाद जा रहा एक यात्री कोच जामशोरो में एम-9 मोटरवे पर एक ट्रक से टकरा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और महिलाओं व बच्चों सहित आठ अन्य घायल हो गए. बचावकर्मियों के अनुसार, इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में ट्रक का चालक और कोच का कंडक्टर भी शामिल हैं.
पाकिस्तान में राजमार्गों पर यात्री बस दुर्घटनाएं आम हैं और कई कारणों से होती हैं, जिनमें चालक की लापरवाही, तेज़ गति और सड़क व मौसम की स्थिति शामिल है. इससे पहले 20 जुलाई को, सिंध में थट्टा और खैरपुर में दो बसों के पलट जाने से हुए कई हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 40 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए थे.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्सगाह मुहम्मद अली में हुई इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा अन्य घायल हो गए, जब कराची से कींझर लेट पिकनिक मनाने जा रहे लोगों को ले जा रही एक बस तेज़ गति के कारण पलट गई. एक अलग घटना में, कराची से मनसेहरा जा रही एक यात्री बस के टांडो मस्ती इलाके के पास खैरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज़्यादा घायल हो गए.